India Vs Pakistan T20 World Cup 2024 Date & Time: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
India Vs Pakistan T20 World Cup 2024 Live Streaming Date and Time: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होगी। आइए जानते हैं कि मैच कब होगा और भारत में इसे कितनी बजे से देखा जा सकता है।
भारत-पाकिस्तान मैच (फोटो- X)
India Vs Pakistan, Ind Vs Pak T20 World Cup 2024 Live Streaming Date Time: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रूप में रखा गया है। ऐसे में हर किसी को इन दोनों मजबूत टीमों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मैच कब होगा और भारतीय समयानुसार ये कितनी बजे शुरू होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। टीम ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को बुरी तरह से धूल चटा दी है। मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आयरलैंड को केवल 96 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को केवल 12.2 ओवर में ही चेज कर लिया। ऐसे में टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को गुरुवार को यूएसए के खिलाफ मैच खेलना है। वे भी इसे जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेंगे।
कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच (IND vs PAK Match Date)
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच का आयोजन रविवार (9 जून 2024) को किया जाने वाला है।
कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला (IND vs PAK Venue)
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
कितनी बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK Time)
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs PAK Squad)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited