India Vs Pakistan T20 World Cup 2024 Date & Time: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

India Vs Pakistan T20 World Cup 2024 Live Streaming Date and Time: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होगी। आइए जानते हैं कि मैच कब होगा और भारत में इसे कितनी बजे से देखा जा सकता है।

भारत-पाकिस्तान मैच (फोटो- X)

India Vs Pakistan, Ind Vs Pak T20 World Cup 2024 Live Streaming Date Time: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रूप में रखा गया है। ऐसे में हर किसी को इन दोनों मजबूत टीमों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मैच कब होगा और भारतीय समयानुसार ये कितनी बजे शुरू होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। टीम ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को बुरी तरह से धूल चटा दी है। मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आयरलैंड को केवल 96 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को केवल 12.2 ओवर में ही चेज कर लिया। ऐसे में टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को गुरुवार को यूएसए के खिलाफ मैच खेलना है। वे भी इसे जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेंगे।

कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच (IND vs PAK Match Date)

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच का आयोजन रविवार (9 जून 2024) को किया जाने वाला है।

End Of Feed