IND VS PAK: विराट कोहली ने दिखाया जबरदस्त फॉर्म! फैंस बोले ‘इससे बेहतर कुछ नहीं’ देखें VIDEO

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में कल यानी रविवार 23 अक्टूबर 2022 को इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। मैच से पहले दोनों ही टीमें कड़ा अभ्यास कर रही है। इस बीच विराट कोहली का भी प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी करते देखे जा रहे हैं।

Virat Kohli

मुख्य बातें
  • भारत-पाक मैच से पहले शानदार फॉर्म में दिखे विराट कोहली।
  • विराट ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है।
  • वीडियो में विराट प्रैक्टिस सेशन में जबरदस्त शॉट्स खेलते दिख रहे हैं।

India vs Pakistan, Virat Kohli: इंडिया बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रहे हैं। दोनों देशों के खिलाड़ी इस मैच में अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से रविवार 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। टीम इंडिया (Team India) कल मेलबर्न में आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपना पहला मैच खेलती नजर आएगी।

संबंधित खबरें

भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है। साल 2022 की शुरुआत में विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे लेकिन एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के दौरान वह फॉर्म में लौटते नजर आए हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान ही विराट ने अपना पहला टी20 शतक भी जड़ा था। वहीं दो और अर्धशतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 276 रन बनाए थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed