IND vs PAK Womens Asia Cup 2024 Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

IND vs PAK Women, Asia Cup 2024 Live Streaming: महिला एशिया कप के दूसरे मुकाबले में आज (19 जुलार्ठ2024) भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट का यह सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला।

IND vs PAK Women, Asia Cup 2024 Live Streaming Online Today Match: महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना पाकिस्तान महिला टीम से होगा। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है। एशिया कप की सबसे सफल टीम की कमान हरमनप्रीम कौर संभाल रही हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम निदा दार की कप्तानी में उतरेगी। इस मुकाबले टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 14 बार आपस में भिड़ चुकी है। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत है। टीम को 11 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 3 मुकाबले में मिली है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईएस्ट स्कोर 151 रन है, जबकि लोएस्ट स्कोर 81 रन है।

भारत का स्क्वॉड (India Squad)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।

पाकिस्तान का स्क्वॉड (Pakistan Squad)

निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन।
End Of Feed