IND vs PAK: मैच के दौरान अचानक चोटिल हुईं कप्तान हरमनप्रीत, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

Harmanpreet Kaur injury update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अचानक चोटिल हो गई थी और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गई थी। इसके बाद से ही उनकी चोट को लेकर टेंशन बढ़ गई है।

harmanpreet kaur injured

हरमनप्रीत कौर (फोटो- AP)

Harmanpreet Kaur injury update: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के दौरान अचानक चोटिल हो गई हैं। बई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को फातिमा सना की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की दहलीज पर खड़े भारत के साथ, हरमनप्रीत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं। इसके बाद उनके मेडिकल अपडेट का हर किसी को इंतजार है।
भारत के रन-चेज़ में 18वें ओवर की चौथी गेंद पर, निदा डार की गेंद पर लॉफ्टेड शॉट खेलने की कोशिश में हरमनप्रीत अपना संतुलन खो बैठीं। वह गेंद को पूरी तरह से मिस कर गईं, जिसके बाद मुनीबा अली सिद्दीकी भी लड़खड़ा गईं और बल्लेबाज को स्टंप आउट नहीं करा सकीं। हालांकि इसके बाद, हरमनप्रीत को अपनी गर्दन पकड़े हुए देखा गया, जिसके बाद उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट से कुछ उपचार मिला। भारतीय कप्तान सहयोगी स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चली गईं। सजीवन सजाना ने आकर विजयी रन बनाए। बता दें कि हरमनप्रीत ने 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 29 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी भी की।

भारत ने ऐसे दी पाकिस्तान को मात

भारत ने दुबई में सोफी डिवाइन की न्यूजीलैंड से 58 रनों से हारने के बाद अपने अभियान की शुरुआत की। 161 रनों का पीछा करते हुए भारत की महिला टीम 19 ओवर में 102 रन पर आउट हो गई। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी स्थिति सुधार ली। अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट चटकाए। वहीं आशा शोभना, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए। अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत अपनी लय बरकरार नहीं रख सका, लेकिन सात गेंद शेष रहते ही उसने जीत हासिल कर ली।शैफाली वर्मा ने शीर्ष क्रम में 32 रन की पारी खेलकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई। जेमिमा रोड्रिग्स बड़े शॉट नहीं लगा सकीं, लेकिन उन्होंने 23 महत्वपूर्ण रन जोड़े। अंत में, हरमनप्रीत की महत्वपूर्ण पारी ने भारत को जीत दिलाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited