IND W vs PAK W: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास का हिस्सा बनने को तैयार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए क्या है पूरा मामला

IND vs PAK Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ स्टेडियम आज इतिहास रचने को तैयार है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women X)

IND vs PAK Womens T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम महिला टी20 विश्व में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने जा रहा है। यह मैच रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास का हिस्सा बनने जा रहा है। यह वहां खेला जाने वाला 100वां टी20 मैच होगा। इस स्टेडियम में पुरुष क्रिकेट टीमों के 92 मैच हो चुके हैं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 7 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 बार सफलता मिली है और दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम 4 बार मैच जीती है। यहां एक भी मैच टाई नहीं हुआ है।
यहां की पिच पर सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। यह मैच इसी टी20 विश्व कप में हुआ था और भारत को हार मिली थी। टीम इंडिया इस मैच में केवल 102 रनों पर सिमट गई थी। इस मैदान पर लक्ष्य का सबसे सफल पीछा दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने किया है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बगैर विकेट खोए 119 रन बनाए थे।
End Of Feed