Shot of the Day: भारत-पाक मैच में विराट कोहली के इस एक शॉट ने जीत लिए दिल, देखिए वीडियो

Virat Kohli Shot of the day, IND vs PAK Viral Video, World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सस्ते में समेटा। इसके बाद भारत ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान विराट कोहली सस्ते आउट हुए लेकिन उनके एक शॉट का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • भारत-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली सस्ते में आउट हुए
  • विराट कोहली के एक शॉट का वीडियो हुआ वायरल

IND vs PAK World Cup 2023, Virat Kohli Shot of The Day: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हुआ और पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर टिक गईं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 191 रन पर समेट दिया। इसके बाद जब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दो विकेट सस्ते में गिरे जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे, लेकिन फिर भी वो अपने एक शॉट को लेकर चर्चा में हैं।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 23 के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट गंवाया और उसके बाद 79 के स्कोर पर हसन अली ने विराट कोहली (16) को भी आउट कर दिया। विराट कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट तो हो गए लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर वो नंबर.1 ट्रेंड बने रहे, इसकी वजह रही उनका एक करारा शॉट जिसने सबका दिल जीत लिया।

भारतीय पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को ऑफसाइड पर एक गेंद फेंकी जिस पर विराट कोहली ने एक घुटने पर बैठते हुए शानदार कवर ड्राइव लगाया और फील्डरों के बीच से एक बेहतरीन चौका जड़ दिया। इस शॉट को देखकर कुछ को महान सचिन तेंदुलकर की याद आ गई तो कुछ ने इस ट्रेडमार्क विराट कोहली कवर ड्राइव बताया।

End Of Feed