IND vs PAK: युवराज सिंह का दावा, आज भारत-पाक में वो जीतेगा जो इस फॉर्मूले पर खरा उतरेगा

IND vs PAK, Yuvraj Singh Prediction: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी ये सवाल सबसे मन में चल रहा होगा। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने दावा किया है कि जो टीम इस फॉर्मूले पर अमल करेगी वही टीम ये मैच जीत सकेगी। क्या है वो फॉर्मूला, आइए जानते हैं।

युवराज सिंह (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 मैच
  • युवराज सिंह ने मैच से पहले किया दावा
  • वो टीम जीतेगी जो भावनाओं पर काबू रखेगी

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि जो टीम 'भावनाओं पर काबू' रख सकेगी वो आज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 में हाई-वोल्टेज मैच जीतेगी। आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर मेन इन ब्लू इस मैच में आ रहा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के अपने पिछले मैच में सुपर ओवर में अमेरिका के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में बोलते हुए युवराज ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच की भावनाओं से हर कोई प्रभावित है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह टूर्नामेंट के सबसे प्रतीक्षित मैच में मोहम्मद आमिर और रोहित शर्मा के बीच भिड़ंत का इंतजार कर रहे हैं।

युुवराज सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी भारत-पाकिस्तान खेल की भावना से प्रभावित हैं क्योंकि हमारे पास बहुत सारा इतिहास है।पाकिस्तान के पास कुछ बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि हमें एक मजबूत बल्लेबाजी पक्ष मिला है। मैं निश्चित रूप से मोहम्मद आमिर को देख रहा हूं।"

End Of Feed