IND vs SA 1st T20 Weather Updates: बारिश के कारण नहीं खेला जा सका भारत और द. अफ्रीका का मुकाबला

IND vs SA 1st T20 Pitch Report, Kingsmead Stadium and Durban weather forecast Today: आज (10 December 2023) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का ये पहला मैच है। जानिए इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम और कैसी होगी पिच रिपोर्ट।

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2023
  • आज होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच
  • डरबन के किंग्समीड मैदान पर होगा पहला टी20 मुकाबला

IND (India) vs SA (South Africa) 1st T20 Pitch Report and Durban Weather Forecast Today Match: टीम इंडिया अब विदेश में चुनौती के लिए तैयार है। आज से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले डरबन में बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, बारिश के चलते मैच का रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच शुरुआत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला आज खेला जाना था। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीमें पहले मैच में डरबन के किंग्समीड मैदान पर टकरानी थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम के कप्तान होंगे एडेन मार्करम (Aiden Markram)।

टीम इंडिया ने इससे पहले विश्व कप 2023 फाइनल गंवाने के बाद जब टी20 क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर कदम रखा तब कई सीनियर धुरंधरों की गैरमौजूदगी में उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम से 5 टी20 मैचों की सीरीज में टक्कर ली। भारत ने युवा खिलाड़ियों के साथ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन अब बात सरहद पार की पिचों की है। युवा भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर परीक्षा देनी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी20 आंकड़े (IND vs SA T20 Stats)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में टीम इंडिया ने 13 बार जीत दर्ज की, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर बात करें दक्षिण अफ्रीकी जमीन की, तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें हैरान करते हुए भारत ने मेजबान टीम को 5 मैचों में मात दी, जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने ही घर में सिर्फ 2 मैच जीतने में सफल रहा।

End Of Feed