IND vs SA 1st T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SA 1st T20 Pitch Report In Hindi Today: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20ई सीरीज का पहला मैच आज (8 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी।

भारत बनाम द.अफ्रीका पहला टी20 पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत और द.अफ्रीका के बीच पहला टी20
  • डरबन में खेला जाएगा मैच
  • जानें कैसी रहेगी डरबन पिच रिपोर्ट

IND vs SA 1st T20 Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और द.अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (8 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन द.अफ्रीका के डरबन (Durban) स्थित किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड (Kingsmead cricket ground) में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा टी20ई वर्ल्ड कप चैंपियन है। ये दोनों टीमें जब आखिरी बार भिड़ी थी तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल था और इसमें भारतीय टीम को अंतिम समय पर जीत मिली थी। ऐसे में भारत उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं द.अफ्रीका की टीम हार का बदला लेना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं वहीं द.अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम (Aiden Markram) के पास है। भारत और द.अफ्रीका की टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। इन दोनों के बीच अब तक कुल 27 टी20ई मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत को 15 में जीत मिली है वहीं द.अफ्रीका 11 मैच जीत पाई है। डरबन में खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम की तरफ से रिंकू सिंह (Rinku Singh) कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजू सैमसन (Sanju Samson) पर नजर रहेगी। वहीं द.अफ्रीका की तरफ से कप्तान एडन मारक्रम (Aiden Markram) विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स (Triston Stubbs) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) पर नजर रहेगी।

डरबन के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड (Team India record at Durban Stadium)

भारत और द.अफ्रीका के बीच पहले टी20ई मैच का आयोजन डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर भारत और द.अफ्रीका की केवल एक बार टक्कर हुई है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत को 33 रनों से जीत मिली है। इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा था। ऐसे में भारतीय टीम इस अजेय रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी।

End Of Feed