IND vs SA: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका की पहले टी20 में टक्कर, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

India vs South Africa 1st T20I Preview: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की पहले टी20 में टक्कर होगी। दोनों टीमों की भिड़ंत शाम सात बजे से शुरू होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी को बेहतर करने की फिराक में होगी।

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज
  • बुधवार को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा
  • तिरुवानंतपुरम के ग्रीनफील्डि स्टेडियम में होगी टक्कर

तिरुवनंतपुरम: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के जरिये भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले डैथ ओवरों की अपनी गेंदबाजी बेहतर करने और बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास देने के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि डैथ गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। भारतीय टीम को अपने दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी जिन्हें टी20 विश्व कप से पहले आराम दिया गया है।

संबंधित खबरें

नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमीमोहम्मद शमी अभी तक कोरोना संक्रमण से उबर नहीं सके हैं और वह तीनों मैच नहीं खेल पायेंगे। हर्षल पटेल चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में लौटे लेकिन 12 की औसत से रन दे डाले और उनका इकॉनामी रेट नौ से ऊपर रहा। विश्व कप के लिये स्टैंडबाय दीपक चाहर को पिछली श्रृंखला में मौका नहीं मिला और अब तीन मैचों मे तेज गेंदबाजों को रोटेट किये जाने पर वह खेल सकते हैं।अर्शदीप सिंह से स्लॉग ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जो जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे।

संबंधित खबरें

अश्विन को मिलेगा मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में पिच सपाट रहने के बाद तीसरे मैच में टर्निग पिच पर युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए चहल अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे। विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका देने की बात रोहित शर्मा कर चुके हैं लिहाजा आर अश्विन को अंतिम एकादश में उतारा जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed