IND vs SA 1st Test Pitch Report, Weather: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए

IND vs SA 1st Test Pitch Report, Super Sports Park and Centurion weather forecast Today: आज (26 December 2023) भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहले मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश करेंगी। दो साल पहले इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया उस इतिहास को दोहराकर सीरीज का विजयी आगाज करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कि भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और आज कैसा रहेगा आज सेंचुरियन के मौसम का हाल।

IND vs SA First Test Pitch And Weather Report

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट सेंचुरियन वेदर और पिच रिपोर्ट

IND (India) vs SA (South Africa) 1st Test Pitch Report and Centurion Weather Forecast Today Match: भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर, 2023 को होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। भारतीय टीम का 31 साल में ये नौवां दक्षिण अफ्रीका दौरा है लेकिन टीम इंडिया अबतक यहां सीरीज जीत का सपना पूरा नहीं कर पाई है। साल 2010 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी लेकिन उसके बाद मैच तो भारतीय टीम ने जीते लेकिन सीरीज अपने कब्जे में नहीं कर पाई। ऐसे में रोहित शर्मा इस बार भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाने के इरादे से मैदान में टेम्बा बावुमा की टीम के खिलाफ उतरेंगे। ऐसे में आईए जानते हैं सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर कैसा रहेगा पिच का हाल और मौसम का मिजाज?

Centurion Weather Today, IND vs SA 1st Test Match Day 2

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में कैसी होगी सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान की पिच? (IND vs SA 1st Test Pitch Report)Live Cricket Score Ind Vs SA 1st Test Match Watch Here

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के लिए सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में जिस पिच का उपयोग होगा। उसमें गजब की रफ्तार है। सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच को दक्षिण अफ्रीका की सबसे तेज पिच माना जाता है। बारिश और बादलों वाली स्थिति में इसका मिजाज और भी खतरनाक हो जाता है। जैसा की मंगलवार को संभावना जताई जा रही है। यहां पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। यहां खेले 28 टेस्ट में से 22 में मेजबान टीम को जीत मिली है। हालांकि भारतीय टीम पिछले दौरे पर मेजबान टीम को 113 रन से मात देकर उसका किला भेदने में सफल हुई थी। ऐसे ही प्रदर्शन की आशा एक बार फिर टीम इंडिया को इस बार भी है।

जानिए कैसा रहेगा सेंचुरियन के मौसम का हाल? (Centurion Weather Today)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। यहां मौमस के हाल अच्छे नहीं हैं। सोमवार को भारतीय टीम को बारिश की वजह से अपना नेट सेशन रद्द करना पड़ा। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 दिसंबर को सेंचुरियन में बारिश की संभावना 96 प्रतिशत तक है। तेज हवाएं चलने और तूफान की भविष्वाणी की गई है। दिन में अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बारिश की भेंट चढ़ने की पूरी संभावना है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करने का फैसला करेगी। क्योंकि ऐसे में मौसम में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited