IND vs SA 2nd ODI Dream11 Team Prediction: भारत-दक्षिण अफ्रीका की आज ऐसी हो सकती है Playing 11
IND vs SA 3rd T20 Dream11 Team Prediction, India vs South Africa 2nd ODI playing 11 Today Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में 9 रन के करीबी अंतर से हार के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। रांची का मुकाबला उसके लिए करो या मरो का है। ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका आज इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकते हैं।
Image Credit: AP
भारत के लिए करो या मरो का है मुकाबलाये मुकाबला शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के लिए करो या मरो का है। अगर रांची में शिखर धवन की सेना को हार का सामना करना पड़ा तो वो इस हार के साथ सीरीज भी गंवा देगी। टीम इंडिया वापसी के इरादे से मजबूत एकादश के साथ मुकाबले में उतरना चाहेगी। वहीं टी20 सीरीज 2-1 के अंतर से गंवाने के बाद मेहमान दक्षिण अफीका वनडे सीरीज जीतकर स्वदेश वापस लौटना चाहेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है।
संबंधित खबरें
भारतीय टीम में बदलाव की है कम संभावनादीपक चाहर के चोट की वजह से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है लेकिन उन्हें रांची में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। शिखर धवन लखनऊ वाली अपनी एकादश पर एकबार फिर भरोसा जता सकते हैं। या फिर एक संभावित बदलाव रवि बिश्नोई के जगह शाहबाज अहमद के रूप में हो सकता है लेकिन इस बात की संभावना भी बेहद कम है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम है सीरीज जीतदक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सुपर लीग में बने रहने के लिए सीरीज के तीनों मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम है। ऐसे में मैच और सीरीज जीत के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरा जोर लगा देगी। उनकी एकादश में भी बदलाव की संभावना बेहद कम है। हालांकि गेंदबाजी के दौरान तबरेज शम्सी की जमकर धुनाई हुई थी। ऐसे में शम्सी की जगह मार्को जेन्सन या एनरिक नॉर्खिया को एकादश में बावुमा शामिल कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:
क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन,डेविड मिलर, वेन पार्नेल/ एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी/ मार्को जेन्सन/एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी।
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर),शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई / शाहबाज अहमद, अवेश खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited