टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, जानें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से जुड़ी अहम बातें
India vs South Africa 2nd Odi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले वनडे में 9 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया के लिए दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति का है।
![टेंबा बावुमा और शिखर धवन](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-94729437,thumbsize-49216,width-1280,height-720,resizemode-75/94729437.jpg)
टेंबा बावुमा और शिखर धवन
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच
- रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे
- भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है
रांची: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां रविवार को होने वाले दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बेहतर गेंदबाजी के साथ हर हालत में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी हालांकि टखने की चोट के कारण दीपक चाहर के बाहर होने से टीम की समस्यायें बढ गई हैं । इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह द्विपक्षीय वनडे सीरीज हालांकि सरासर बेमानी है।
क्या मुकेश करेंगे डेब्यूअब सभी की नजरें रोहित शर्मा की टीम पर लगी हैं जो टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के लिये पर्थ पहुंच चुकी है लिहाजा भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके खिलाड़ियों को इस सीरीज से कोई फायदा नहीं होने जा रहा। लखनऊ में पहले वनडे से पूर्व चाहर को चोट लग गई और अब कमर की तकलीफ भी उन्हें परेशान कर रही है। मोहम्मद सिराज और आवेश खान प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में बंगाल के नये तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है।
संबंधित खबरें
अय्यर से बड़ी उम्मीदेंबल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर को रन बनाने होंगे क्योंकि वह टी20 विश्व कप के रिजर्व बल्लेबाजों में से है। अय्यर को श्रृंखला के लिये उपकप्तान बनाया गया है जिन्होंने पहले मैच में शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद मोर्चा संभाला। शॉर्ट पिच गेंदों को बखूबी नहीं खेल पाने और धीमी स्ट्राइक रेट की समस्याओं से जूझ रहे अय्यर ने साहसिक पारी खेली।
सैमसन से फिर धमाके की उम्मीदभारत के लिये पिछले मैच की सबसे सकारात्मक बात संजू सैमसन का प्रदर्शन रही जो पदार्पण के सात साल बाद भी टीम में जगह पक्की नहीं कर सके हैं। सैमसन ने 63 गेंद में 86 रन बनाये और मध्यक्रम को स्थिरता दी। कप्तान शिखर धवन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अपनी नेतृत्व क्षमता का सबूत दे ही चुके हैं। वह टीम को मजबूत शुरूआत देने के इरादे से उतरेंगे जबकि शुभमन गिल वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी काबिलियत का लोहा फिर मनवाना चाहेंगे।
फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे बावुमादूसरी ओर टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के लिये इस मैच में सुपर लीग अंक दाव पर लगे है, जिससे उन्हें अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। बावुमा खुद खराब दौर से जूझ रहे हैं और तीन टी20 मैचों में 0 , 0 , 3 के स्कोर के बाद लखनऊ में आठ रन बनाये। दो सप्ताह बाद टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है और टीम को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी। डेविड मिलर ने गुवाहाटी में शतक जमाया और पिछले मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली।
टीमें :भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्ट्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
![कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल शेड्यूल KKR IPL Timetable 2025 डिफेंडिंग चैम्पियन KKR का पहला मुकाबला 22 मार्च को देखें पूरा शेड्यूल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-118302117,width-300,height-168,resizemode-75/118302117.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल शेड्यूल, KKR IPL Timetable 2025: डिफेंडिंग चैम्पियन KKR का पहला मुकाबला 22 मार्च को, देखें पूरा शेड्यूल
![रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल शेड्यूल RCB IPL Timetable 2025 पहले मैच में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी देखें पूरा शेड्यूल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-118301813,width-110,height-62,resizemode-75/118301813.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल शेड्यूल, RCB IPL Timetable 2025: पहले मैच में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी, देखें पूरा शेड्यूल
![चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल शेड्यूल CSK IPL Timetable 2025 गायकवाड की कप्तानी में CSK इस दिन करेगी आईपीएल का 2025 का आगाज यहां देखें फुल शेड्यूल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-118301690,width-110,height-62,resizemode-75/118301690.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल शेड्यूल, CSK IPL Timetable 2025: गायकवाड की कप्तानी में CSK इस दिन करेगी आईपीएल का 2025 का आगाज, यहां देखें फुल शेड्यूल
![IPL 2025 Full Schedule in Hindi इंडियन प्रीमियर लीग फुल शेड्यूल 2025 खत्म हुआ इंतजार जारी हुआ आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-118303050,width-110,height-62,resizemode-75/118303050.jpg)
IPL 2025 Full Schedule in Hindi (इंडियन प्रीमियर लीग फुल शेड्यूल 2025): खत्म हुआ इंतजार, जारी हुआ आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल
![IPL 2025 Schedule आईपीएल 2025 शेड्यूल अनाउंसमेंट LIVE 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का रोमांच यहां देखें पूरा शेड्यूल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-118300731,width-110,height-62,resizemode-75/118300731.jpg)
IPL 2025 Schedule, आईपीएल 2025 शेड्यूल अनाउंसमेंट LIVE: 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का रोमांच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited