IND vs SA 2nd ODI Preview: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच, यहां जानिए इस मुकाबले की खास बातें

All you need to know about IND vs SA 2nd ODI: गक्बेरहा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच मंगलवार को खेला जाएगा। ये मैच सेंट जॉर्जेस पार्क में खेला जाएगा जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज में दूसरा टी20 भी खेला गया था। यहां जानिए दूसरे वनडे मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी और दिलचस्प बातें।

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2023
  • मंगलवार को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच
  • भारत सीरीज में 1-0 से आगे, नजरें अजेय बढ़त पर

IND vs SA 2nd ODI Preview: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में मंगलवार को यहां जब मैदान पर उतरेगी तब उसके सामने बेहद प्रतिभाशाली रजत पाटीदार या आकर्षक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह में से किसी एक को पदार्पण का मौका देने की चुनौती से निपटना होगा। अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे युवा तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को श्रृंखला का पहला मैच आठ विकेट से जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। कप्तान लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम को 2022 में वनडे श्रृंखला में 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में वह इस मैच को जीतकर पिछली नाकामी को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच के बाद टेस्ट टीम से जुड़ गये जिससे मध्यक्रम में एक जगह खाली है। रिंकू ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है। दक्षिण अफ्रीका में उछाल वाली पिचों पर भी उनकी बल्लेबाजी सहज दिखी।

टीम में हालांकि फिलहाल उनकी भूमिका फिनिशर की है ऐसे में चौथे क्रम के बल्लेबाज अय्यर की जगह एकादश में जगह के लिए पाटीदार का दावा ज्यादा मजबूत है क्योंकि घरेलू मैचों वह मध्यप्रदेश के लिए इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते है। पाटीदार 2022 में भी भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था। इसके बाद एड़ी की सर्जरी के कारण उन्हें एक साल तक संघर्ष करना पड़ा।

End Of Feed