IND vs SA 2nd T20 Dream11 Team Prediction: भारत-दक्षिण अफ्रीका आज इस Playing 11 के साथ उतर सकते हैं
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Team Prediction, India vs South Africa 2nd T20 Playing 11 Today Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज असम में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका आज इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकते हैं।
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज
- भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है
- भारत और दक्षिण अफ्रीका की आज ये हो सकती है प्लेइंग 11
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 12 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी है, जिसने 3 मैच जीते जबकि प्रोटियाज ने 1 मैच जीता। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत में दोनों देशों के बीच 10 मैच खेले गए, जिसमें से भारत ने 4 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
संबंधित खबरें
जहां तक प्लेइंग 11 की बात है तो भारतीय टीम में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है। टीम इंडिया ने तिरुवंनतपुरम की पिच को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया था, तो हो सकता है कि युजवेंद्र चहल अपने मौके का एक बार फिर इंतजार करना पड़ सकता है। ऋषभ पंत को एक बार फिर ऊपर भेजा जा सकता है ताकि उन्हें मैच का पर्याप्त समय मिले।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रोटियाज टीम को भारत में ही टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद रुकना है और वनडे सीरीज खेलने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में ड्वेन प्रीटोरियस और लुंगी एनगिडी को शामिल किया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), राइली रोसोयू, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited