IND vs SA 2nd T20 Pitch Report, Weather: दूसरे टी20 में भी बारिश की संभावना, जानें क्या रद्द हो जाएगा मैच
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report, St George's Park and Gqeberha weather forecast Today: आज (12 December 2023) टीम इंडिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। पहला मैच बारिश से रद्द होने के बाद सभी की नजरें आज के मैच पर रहेंगी। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस टी20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा गक्बेरहा (पोर्ट एलिजाबेथ) के मौसम का हाल।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
- भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच आज
- बारिश की वजह से धुल गया था पहला मुकाबला
- आज का मुकाबला गक्बेरहा में होगा जिसे पहले पोर्ट एलिजाबेथ कहते थे
IND (India) vs SA (South Africa) 2nd T20 Pitch Report and
Ind Vs SA T20 Live Score Updates
संबंधित खबरें
डरबन में टीम इंडिया काफी उम्मीदों के साथ पहला टी20 खेलने उतरी थी। ये वही मैदान था जहां से युवराज सिंह के 6 छक्कों की यादें जुड़ी थीं, लेकिन दिन भर होती रही बारिश ने खिलाड़ियों और फैंस को बेहद निराश किया। साथ ही आयोजकों पर भी सवाल उठा कि जब डरबन में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम का मिजाज ऐसा ही था तब वहां पर सीरीज का पहला मुकाबला क्यों निर्धारित किया गया। दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम से बाहर तक नहीं निकल सकीं और अब उन्हें सफर करके एक दूसरे वेन्यू की तरफ रुख करना पड़ा है जिसका नाम तो बहुत से लोगों ने नहीं सुना है लेकिन मैदान है पुराना। हम बात कर रहे हैं गक्बेहरा की जो पहले पोर्ट एलिजाबेथ कहा जाता था। मैदान है सेंट जॉर्जेस पार्क। तो आइए जान लेते हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और गक्बेहरा के मौसम का हाल।
भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी? (IND vs SA 2nd T20 Pitch Report)
तीन टी20 मैचों की सीरीज का सफर अब गक्बेरहा (पोर्ट एलिजाबेथ) आ पहुंचा है जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। सेंट जॉर्जेस पार्क में 2007 टी20 विश्व कप से लेकर अब तक सिर्फ चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इन मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टक्कर एक बार वेस्टइंडीज से हुई जहां विंडीज टीम 5 विकेट से जीता। फिर दूसरी बार न्यूजीलैंड से भिड़ंत हुई और दक्षिण अफ्रीका ने 33 रन से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना था लेकिन ये मैच रद्द हो गया, जबकि चौथा व अंतिम टी20 मैच इस मैदान पर फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 12 रनों से जीत दर्ज की।
यहां की पिच एक धीमी पिच मानी जाती रही है जहां पर औसत 150 के करीब ही स्कोर बनता आया है। यहां खेले गए तीन टी20 मैचों में से दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। बल्लेबाज यहां जोर लगाएं तो 170-180 रन के करीब भी स्कोर पहुंचा सकते हैं, जो कि काफी माना जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि अब तक यहां किसी भी टीम के गेंदबाज विरोधी टीम को टी20 मैच में ऑलआउट नहीं कर पाए हैं। यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है।
IND vs SA 2nd T20 Playing 11, Venue, Squads: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच का प्रिव्यू
आज कैसा रहेगा गक्बेरहा का मौसम? (Gqeberha Weather Today)
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डरबन में जिस तरह से मौसम ने खेल होने तक नहीं दिया, वहीं खौफ यहां पर भी बने रहने के आसार है। ताजा जानकारी के मुताबिक गक्बेरहा (पोर्ट एलिजाबेथ) में भी आज बारिश की उम्मीद जताई गई है। अनुमान के मुताबिक तकरीबन 35 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। हालांकि हवा भी तेज रहेगी इससे थोड़ी उम्मीद जगती है कि शायद ये बारिश कुछ ही देर की हो और फैंस भारत-दक्षिण टी20 सीरीज को शुरू होते देख सकें। इसके अलावा यहां उमस भी बहुत रहने वाली है। अगर तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
India Vs South Africa T20 Match Preview
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीमें
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई।
दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स और मार्को जेनसेन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited