IND vs SA 2nd T20 Pitch Report, Weather: दूसरे टी20 में भी बारिश की संभावना, जानें क्या रद्द हो जाएगा मैच

IND vs SA 2nd T20 Pitch Report, St George's Park and Gqeberha weather forecast Today: आज (12 December 2023) टीम इंडिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। पहला मैच बारिश से रद्द होने के बाद सभी की नजरें आज के मैच पर रहेंगी। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस टी20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा गक्बेरहा (पोर्ट एलिजाबेथ) के मौसम का हाल।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच आज
  • बारिश की वजह से धुल गया था पहला मुकाबला
  • आज का मुकाबला गक्बेरहा में होगा जिसे पहले पोर्ट एलिजाबेथ कहते थे

IND (India) vs SA (South Africa) 2nd T20 Pitch Report and Gqeberha Weather Forecast Today Match: मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच डरबन में होना था लेकिन बारिश के कारण उस मैच में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी और मैच रद्द हो गया। अब दो मुकाबले बचे हैं जिसका दूसरा टी20 आज गक्बेहरा में आयोजित किया जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच में किसी भी हाल में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी ताकि अंतिम टी20 में सीरीज जीतना या ज्यादा से ज्यादा ड्रॉ ही नतीजा रहे। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया के लिए ये एक बेहतरीन मौका है दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर खुद को साबित करने का ताकि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ी तैयार हो सकें।

डरबन में टीम इंडिया काफी उम्मीदों के साथ पहला टी20 खेलने उतरी थी। ये वही मैदान था जहां से युवराज सिंह के 6 छक्कों की यादें जुड़ी थीं, लेकिन दिन भर होती रही बारिश ने खिलाड़ियों और फैंस को बेहद निराश किया। साथ ही आयोजकों पर भी सवाल उठा कि जब डरबन में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम का मिजाज ऐसा ही था तब वहां पर सीरीज का पहला मुकाबला क्यों निर्धारित किया गया। दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम से बाहर तक नहीं निकल सकीं और अब उन्हें सफर करके एक दूसरे वेन्यू की तरफ रुख करना पड़ा है जिसका नाम तो बहुत से लोगों ने नहीं सुना है लेकिन मैदान है पुराना। हम बात कर रहे हैं गक्बेहरा की जो पहले पोर्ट एलिजाबेथ कहा जाता था। मैदान है सेंट जॉर्जेस पार्क। तो आइए जान लेते हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और गक्बेहरा के मौसम का हाल।

End Of Feed