IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैच की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी, वहीं मेजबान टीम की कोशिश दूसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की होगी। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए गकेबरहा (Gqeberha) की पिच कैसी होगी।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच पिच रिपोर्ट
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैच की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन द.अफ्रीका के गकेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) स्टेडियम में किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत ने उसी अंदाज में फाइनलिस्ट रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत की है। सीरीज के डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए द. अफ्रीका के सामने 203 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में मेजबान द. अफ्रीका की टीम केवल 141 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच 61 रन के अंतर से गंवा दिया। भारतीय टीम ने रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। टीम इंडिया लगातार 11 मैच जीत चुकी है और वो इस संख्या में इजाफा करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं वहीं द.अफ्रीका की कमान एडन मार्करम (Aiden Markram) के हाथो में है। भारत और द.अफ्रीका की टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। इन दोनों के बीच अब तक कुल 28 T20I मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत को 16 में जीत मिली है वहीं द.अफ्रीका 11 मैच जीत पाई है। एक मुकाबला बगैर किसी फैसले के समाप्त हो गया।
गकेबरहा के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड (Team India record at Gqeberha St George's Park)
भारत और द.अफ्रीका के बीच चार मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबहरा के सेंट जॉर्ज्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत और द.अफ्रीका की इससे पहले साल 2023 में भिड़ंत हुई थी। बारिश से प्रभावित उस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम DLS मैथड के जरिए जीत दर्ज करने में सफल रही थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे। जिसके जवाब में द. अफ्रीकी टीम 5 विकेट पर 154 रन बना सकी और मैच अपने नाम कर लिया।
गकेबहरा में दूसरे टी20ई में कैसी रहेगी पिच (IND vs SA 2nd T20 Pitch Report Today Match)
गकेबहरा के सेंट जॉर्ज्स पार्क पर गेंदबाजों को उछाल मिलता है और गेंद थोड़ा रुककर आती है इसलिए पेसर्स के लिए यहां की पिच को मददगार माना जाता है। पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार हो जाती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि पहली पारी में रन बनाना थोड़ा आसान होता है। T20I मैचों में पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है। यहां खेले गए 4 टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 बार जीती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम भी दो बार मैच अपने नाम करने में सफल रही है। रविवार को हालांकि गकेबहरा में बारिश की आशंका है। हालांकि मैच पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा लेकिन बारिश की वजह से परिस्थितियों में बदलाव आ सकता है। तापमान रविवार को 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें (ind vs sa squad 2024)
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, आवेश खान और यश दयाल।
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited