IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SA 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैच की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी, वहीं मेजबान टीम की कोशिश दूसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की होगी। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए गकेबरहा (Gqeberha) की पिच कैसी होगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
आज खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला
सीरीज में भारत के पास है 1-0 की बढ़त
गकेबहरा में बारिश की है संभावना

IND vs SA 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैच की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन द.अफ्रीका के गकेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) स्टेडियम में किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत ने उसी अंदाज में फाइनलिस्ट रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत की है। सीरीज के डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए द. अफ्रीका के सामने 203 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में मेजबान द. अफ्रीका की टीम केवल 141 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच 61 रन के अंतर से गंवा दिया। भारतीय टीम ने रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। टीम इंडिया लगातार 11 मैच जीत चुकी है और वो इस संख्या में इजाफा करना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं वहीं द.अफ्रीका की कमान एडन मार्करम (Aiden Markram) के हाथो में है। भारत और द.अफ्रीका की टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। इन दोनों के बीच अब तक कुल 28 T20I मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत को 16 में जीत मिली है वहीं द.अफ्रीका 11 मैच जीत पाई है। एक मुकाबला बगैर किसी फैसले के समाप्त हो गया।

गकेबरहा के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड (Team India record at Gqeberha St George's Park)

भारत और द.अफ्रीका के बीच चार मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबहरा के सेंट जॉर्ज्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत और द.अफ्रीका की इससे पहले साल 2023 में भिड़ंत हुई थी। बारिश से प्रभावित उस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम DLS मैथड के जरिए जीत दर्ज करने में सफल रही थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे। जिसके जवाब में द. अफ्रीकी टीम 5 विकेट पर 154 रन बना सकी और मैच अपने नाम कर लिया।

End Of Feed