IND vs SA 2nd T20 Preview: आज होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच, यहां जानिए मुकाबले की खास और जरूरी बातें

IND vs SA 2nd T20 Preview: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला गक्बेरहा में आयोजित होगा। वेन्यू होगा सेंट जॉर्ज पार्क। सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच डरबन में बारिश के कारण रद्द हो गया था। आपको बताते हैं इस दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की खास बातें।

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2023
  • आज होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच
  • पहला मुकाबला बारिश के कारण हुआ था रद्द

IND vs SA 2nd T20 Preview: पहला मैच बारिश की भेंट होने की वजह से भारत के युवा खिलाड़ियों के पास से टी20 विश्व कप के लिये अपनी दावेदारी पुख्ता करने का एक मौका निकल गया लिहाजा भारतीय टीम प्रबंधन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में मौसम साफ रहने की दुआ कर रहा होगा। डरबन में रविवार को मैच में टॉस भी नहीं हो सका और दूसरे मैच में भी बारिश का पूर्वानुमान है । अब जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत को इस प्रारूप में सिर्फ पांच मैच और खेलने हैं और टीम प्रबंधन के पास खिलाड़ियों को आजमाने के लिये बस इतने ही मैच बचे हैं । मौजूदा हालात में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के चयन का मुख्य आधार आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

चयनकर्ताओं ने इस श्रृंखला के लिये 17 सदस्यीय टीम चुनी थी और अब यह संभव नहीं लग रहा कि बाकी दो मैचों में सभी 17 खिलाड़ियों को मौका मिल सकेगा। विश्व कप के ठीक बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 श्रृंखला में शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे । छह महीने बाद होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की जगह तो लगभग तय है । यशस्वी जायसवाल और रूतुराज गायकवाड़ ने रन बनाये हैं लेकिन अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप खेलते हैं तो इन दोनों युवाओं को आईपीएल में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed