IND vs SA 2nd Test Pitch Report, Weather: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IND vs SA 2nd Test Pitch Report, Newlands Cricket Ground and Cape Town weather forecast Today: आज (3 January 2024) से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच गंवा दिया था, जिसके साथ ही मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे है। टीम इंडिया को अगर सीरीज बराबरी के साथ खत्म करनी है तो उसको ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतना ही होगा। भारतीय टीम इस करो या मरो वाले मुकाबले में टीम में कुछ बदलाव भी कर सकती है। दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डीन एल्गर के करियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। आइए जानते हैं इस द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा पांच दिन केपटाउन के मौसम का हाल।

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज से शुरू होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच
  • पहला टेस्ट जीतकर मेजबान टीम 1-0 से आगे है
  • दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा

IND (India) vs SA (South Africa) 2nd Test Pitch Report and Cape Town Weather Forecast Today Match: मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और मेहमान टीम इंडिया के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। सेंचुरियन में आयोजित हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया को शिकस्त दे दी थी और सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट मैच करो या मरो का मुकाबला होगा जहां अगर वो जीते तो सीरीज ड्रॉ करा सकते हैं। वैसे भी भारत ने आज तक विदेश में सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और वो सपना एक बार फिर अधूरा ही रह जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा सीरीज से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह डीन एल्गर (Dean Elgar) दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करेंगे, जिनके अंतरराष्ट्रीय करियर का ये आखिरी मैच भी होगा। दूसरा टेस्ट भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 245 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद मेजबान टीम ने पहली पारी में अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे डीन एल्गर (185) की शतकीय पारी के दम पर 408 रनों का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में जवाब देने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज इस बार सिर्फ 131 रन पर ही पिच पर ढेर हो गए और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने मैच को पारी और 32 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। अब आपको बताते हैं कि आज केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है और कैसा रहेगा मौसम का हाल।

End Of Feed