IND vs SA 2nd Test Preview: आज शुरू होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच, यहां जानिए मुकाबले की सभी खास बातें

All you need to know about IND vs SA 2nd Test: भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (3 जनवरी) से टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुरू होने जा रहा है। पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। यहां जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी खास और अहम बातें।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू
  • खेला जाएगा दूसरा व अंतिम टेस्ट
  • टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

IND vs SA 2nd Test Preview: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद वापसी के लिये भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि विश्व चैम्पियनशिप अंक तालिका में ऊपर आने का रास्ता बन सके। इस समय विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम शीर्ष पर है जबकि भारत छठे स्थान पर है।

हरफनमौला रविंद्र जडेजा की वापसी से मध्यक्रम संतुलित होगा और बीच के ओवरों में पुरानी कूकाबूरा से वह प्रभावी साबित होंगे । भारत के लिये तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अहम होगी । प्रसिद्ध कृष्णा अभी टेस्ट क्रिकेट के लिये तैयार नहीं हैं और शार्दुल ठाकुर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं ।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed