भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज जीतने की होगी जंग, जानें तीसरे वनडे से जुड़ी अहम बातें

India vs South Africa 3rd Odi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा वनडे जीतने वाली टीम चैंपियन बनेगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे

मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे नई दिल्‍ली में खेला जाएगा
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका नई दिल्‍ली में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे

नई दिल्ली: पिछले मैच में बड़ी जीत से शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम अपनी लय बरकरार रखकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी, जिसमें सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। पहले मैच में मामूली अंतर से हार के बाद भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने दूसरे वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की और सीमित ओवरों में अपनी मजबूती का शानदार नमूना पेश किया।

संबंधित खबरें

भारतीय ओपनर्स से उम्‍मीदें

संबंधित खबरें

भारतीय टीम प्रबंधन हालांकि कप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के प्रदर्शन को लेकर थोड़ा चिंतित होगा। यह दोनों बल्लेबाज सीरीज में अभी तक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वनडे में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक धवन सीरीज में अभी तक केवल 17 रन बना पाए हैं। अब जबकि निगाहें अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप पर टिकी है तब यह अनुभवी बल्लेबाज निर्णायक मैच में टीम को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed