IND vs SA 3rd ODI Preview: आज होगा भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा व फाइनल वनडे मैच, जानिए इस मुकाबले की जरूरी बातें

All you need to know about IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला निर्णायक भी होगा क्योंकि तीन मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ये मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में होगा। इस वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से जुड़ी जरूरी व सभी दिलचस्प बातें यहां पर जानिए।

India vs South Africa 3rd ODI Preview Today Match

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे का प्रिव्यू (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा व अंतिम वनडे
  • दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज रोमांचक बनाई
  • तीसरा मुकाबला जीतने वाला बनेगा चैंपियन
IND vs SA 3rd ODI Preview: पहले दोनों मैचों में शुरूआती जोड़ी की नाकामी के बाद भारतीय टीम बृहस्पतिवार को तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के लिये अच्छी शुरूआत की कोशिश में होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे श्रृंखला में सिर्फ एक बार ही हराया है । उसे दोहराने के लिये भारतीय क्रिकेट टीम को सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ और बी साइ सुदर्शन से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी।
साइ सुदर्शन ने पहले दोनों मैचों में 55 और 62 रन बनाये । वहीं गायकवाड़ ने पांच और चार रन ही बनाये । पहले मैच में भारतीय सलामी जोड़ी 23 और दूसरे में चार रन की साझेदारी ही कर सकी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी ने पहला शतक बनाया और रीजा हेंड्रिक्स ने 130 रन की पारी खेली। भारत के तिलक वर्मा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नाकाम रहे । गायकवाड़ और वर्मा को अपनी चिर परिचित लय हासिल करनी होगी क्योकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं । वैसे वर्मा की जगह 30 वर्ष के रजत पाटीदार को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है।
अय्यर पहले वनडे के बाद ही टेस्ट श्रृंखला की तैयारी में जुट गए । शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के लिये राहत की बात यह है कि बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजों की मददगार है । गक्बेरहा की पिच में असमान उछाल था लेकिन अगला मैच पार्ल में खेला जायेगा जहां पिच से बेहतर उछाल मिलेगी। इससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में मदद मिलेगी । टीम प्रबंधन संजू सैमसन को एक और मौका दे सकता है जो पिछले मैच में 12 रन पर आउट हो गए।
गेंदबाजी में मुकेश कुमार दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके । दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की । अर्शदीप सिंह और आवेश खान पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और अर्शदीप ने दूसरे मैच में भी लय कायम रखी। टीम प्रबंधन अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका दे सकता है । उन्होंने हरियाणा के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था । ऐसे में टीम प्रबंधन को कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से एक को बाहर रखकर चहल के लिये जगह बनानी होगी।
कुलदीप और अक्षर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं ऐसे में दोनों अधिकतम मैच अभ्यास चाहेंगे । दक्षिण अफ्रीकी टीम डि जोर्जी के प्रदर्शन से उत्साहित है और लगता है कि उन्हें क्विंटोन डिकॉक का विकल्प मिल गया है । तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है।

दोनों टीमें

भारत: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रिंकू सिंह, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), नांद्रे बरगर, टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स और ब्यूरान हेंड्रिक्स।
मैच का समयः भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited