IND vs SA 3rd T20I: टी20 विश्व कप से पहले क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत, इस कमजोरी पर हैं नजरें

India vs South Africa 3rd T20I Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का अब तीसरा व अंतिम टी20 मैच आज खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के पहले दो मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर चुकी है लेकिन टी20 विश्व कप से पहले वे ना सिर्फ क्लीन स्वीप करना चाहेंगे बल्कि अपनी गेंदबाजी की कमियां भी सुधारना चाहेंगे।

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच प्रिव्यू (AP)

IND vs SA 3rd T20I match preview: कागजों पर भले ही यह महज औपचारिकता का मुकाबला हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों को मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला के अंतिम मैच में एक बार फिर कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पहली टी20 श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देने की स्थिति में है लेकिन टीम छह अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक और शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित खबरें

बारह महीने पहले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम ने लंबा सफर तय किया है और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है। टीम में अधिकतर बल्लेबाज वही हैं जो यूएई में पिछले टूर्नामेंट में खेले थे लेकिन जिस चीज ने अंतर पैदा किया है वह रवैये में बदलाव है।

संबंधित खबरें

आईसीसी प्रतियोगिता से पहले भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लोकेश राहुल ने रविवार को आक्रामक अर्धशतक जड़कर अपने स्ट्राइक रेट से जुड़ी चिंताओं को दूर किया। एशिया कप से विराट कोहली ने 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक के अलावा बहुप्रतीक्षित शतक भी जड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed