भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें आज का मैच कौन जीतेगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?



भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। सीरीज में टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 61 रन से जीत हासिल की और 1-0 से बढ़त हासिल की थी। इसी तरह दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और दक्षिण अफ्रीका ने बढ़त को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे मुकाबले में तिलक वर्मा की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया न केवल जीत की पटरी पर लौटी, बल्कि एक बार फिर बढ़त हासिल की। चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की नजर जीत पर है। इसके अलावा सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश रहेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head To Head)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 30 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत का पलड़ा काफी मजबूत है। टीम इंडिया को 30 मैचों में से 17 मैचों में जीत मिली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नो रिजल्ट रहा है।
भारत का जीत प्रतिशत ज्यादा (Aaj ka match kaun jitega, IND vs SA Match Today Win Prediction)दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा एक बार फिर भारी दिख रहा है। गुगल के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा है। भारत का जीत प्रतिशत 56% है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 44% है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (Aaj ka match kaun jitega, IND vs SA Match Today Win Prediction)संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएट्जे, एंडिले सिमलाने, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।
भारत स्कॉड (India Squads)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड (South Africa Squads)
रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
PAK vs NZ 2nd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
27 करोड़ के ऋषभ पंत ने IPL 2025 में दूसरा मैच हारने के बाद दिया ये बयान
RCB vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
RCB vs GT Dream11 Prediction: बेंगलुरू बनाम गुजरात मुकाबला आज, मैच से पहले चुनिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम
RCB vs GT: आज विराट कोहली के लिए खास दिन, धमाकेदार T20 रिकॉर्ड से बस इतने रन दूर
Ram Navami 2025 Date And Puja Vidhi: राम नवमी कब है 6 या 7 अप्रैल? यहां से जानें राम जन्मोत्सव की सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सहकारिता का नवयुग: मंत्रालय की नई पहल और सहकारी विश्वविद्यालय के साथ विकास की नई उड़ान
Motorola का धमाका! 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा और pOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया दमदार फोन, कीमत सिर्फ इतनी
पटना से बाबा धाम जाना होगा आसान, देवघर से सीधी कनेक्टिविटी देगी ये नई रेलवे लाइन
ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे को पटकने लगे लोग, वायरल हुआ VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited