IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SA 4th T20 Pitch Report In Hindi: आज (15 November 2024) भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। चौथे टी20 मैच का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग स्थित प्रतिष्ठित वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है और वो यहां से सीरीज हार नहीं सकती लेकिन दक्षिण अफ्रीका आज का मैच जीतकर सीरीज को ड्रॉ जरूर करा सकती है। यहां जानेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और खास आंकड़े।

IND vs SA 4th T20 Pitch Report Today Match

भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-साउथ अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चौथा टी20 मैच
  • सीरीज का चौथा मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा

IND vs SA 4th T20 Pitch Report In Hindi Today Match: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच आज टी20 सीरीज का चौथा व अंतिम मैच खेला जाना है। ये टी20 मैच जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को शिकस्त दी। इसके बाद तीसरे टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हाई स्कोरिंग मुकाबले में 11 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में सफलता हासिल की। अब दक्षिण अफ्रीका के लिए आज का मैच अहम होगा क्योंकि वो सीरीज ड्रॉ करा सकते हैं लेकिन टीम इंडिया यहां से सीरीज गंवा नहीं सकती। चौथा टी20 मैच आज भारतीय समय के मुताबिक रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम की अगुवाई एडेन मार्करम (Aiden Markram) कर रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस रोमांचक टी20 सीरीज के अंतिम मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि अब तक टी20 क्रिकेट में इनके आंकड़े कैसे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 30 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 17 मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम 12 मैचों में टीम इंडिया को मात दे पाई है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए टी20 मैचों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच यहां 12 टी20 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने मेजबान टीम को उन्हीं की जमीन पर चौंकाते हुए 8 जीत दर्ज की हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने ही घर में भारत को सिर्फ 4 बार मात देने में सफल रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चौथे टी20 मैच में मार्करम और क्लासेन के अलावा केशव महाराज (Keshav Maharaj), रयान रिकेलटन (Ryan Rickleton) और मारको जेनसेन (Marco Jansen) के प्रदर्शन पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी। वहीं, भारतीय टी20 टीम में कप्तान सूर्यकुमार के साथ-साथ पिछले मैच के शतकवीर तिलक वर्मा (Tilak Varma), ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और खासतौर पर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SA 4th T20 Pitch Report)

मेहमान टीम इंडिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच आज खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में आयोजित किया जाने वाला है। इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां पर हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है और आज के मैच में भी एक बार इसकी झलक देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों में कई शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं जो रनों की गति को रफ्तार देने में माहिर हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 174 रन है जो समझाने के लिए काफी है कि इस मैदान पर कितना बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को मदद मिलती नजर आ सकती है। पिछले साल यहां दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी20 मैच खेला गया था जिसमें सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा था और कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके थे। मैच से पहले बारिश की उम्मीद है लेकिन मैदान से पानी निकालने की यहां आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं तो फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को जरूर मिलेगा। दोनों टीमों के पास अनुभवी स्पिनर्स भी मौजूद हैं जो बीच के ओवरों में इस पिच पर मैच का रुख पलटते नजर आ सकते हैं।

वांडरर्स स्टेडियम के कुछ जरूरी आंकड़े (Important Stats of Wanderers Stadium)

इस मैदान का सर्वाधिक टी20 स्कोरश्रीलंका ने 260/6 का स्कोर बनाया2007 में केन्या के खिलाफ
इस ग्राउंड का सबसे छोटा स्कोरबांग्लादेश 83 रन पर ऑलआउट हुई2007 में श्रीलंका के खिलाफ
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीतवेस्टइंडीज ने 236 रन का टारगेट हासिल किया2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत टी20 पारीफाफ डु प्लेसिस ने 119 रन बनाए2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
एक पारी में यहां बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शनकुलदीप यादव ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
जोहानिसबर्ग में पिछले 5 टी20 मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Last 5 T20 Match Results And Scorecards At Johannesburg)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
21 फरवरी 2020ऑस्ट्रेलिया-दक्षिणअफ्रीकाऑस्ट्रेलिया- 196/6, दक्षिण अफ्रीका- 89 ऑलआउटऑस्ट्रेलिया 107 रन से जीता
10 अप्रैल 2021दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तानदक्षिण अफ्रीका- 188/6, पाकिस्तान- 189/6 (19.5 ओवर)पाकिस्तान 4 विकेट से जीता
12 अप्रैल 2021दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तानपाकिस्तान- 140/9, दक्षिण अफ्रीका- 141/4 (14 ओवर में)दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट से जीता
28 मार्च 2023वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीज- 220/8, दक्षिण अफ्रीका- 213/6वेस्टइंडीज 7 रन से जीता
14 दिसंबर 2023भारत-दक्षिण अफ्रीकाभारत- 201/7, दक्षिण अफ्रीका- 13.5 ओवर में 95 ऑलआउटभारत 106 रन से जीता
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीमें (India and South Africa T20 Squads)

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, रवि बिश्नोई, विजयकुमार विशक और यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, नकाबा पीटर और पैट्रिक क्रुगर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited