IND vs SA Dream11 Prediction, Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले से पहले चुनिए आज की बेस्ट ड्रीम11 टीम
IND vs SA Dream11 in hindi, India vs South Africa Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले देखें अपनी IND vs SA बेस्ट ड्रीम11 टीम। भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल (IND vs SA Final) मैच केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से शुरू होगा। टी20 विश्व कप Ind vs SA मैच का टॉस 7.30 बजे होगा। mohammed siraj vs Quinton de Kock
भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खिताबी मुकाबला आज खेला जाएगा।
- टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला आज।
- ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा मैच।
- इस मुकाबले से पहले देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम।
IND vs SA Dream11 Prediction Today's Match in Hindi, India vs South Africa Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज IND vs SA (29 जून 2024) को खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन की अजेय टीम है। दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 8 मुकाबले में, जबकि टीम इंडिया ने 7 मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम इंडिया के एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आज के मैच का लाइव स्कोर: यहां देखें
यह रोमांचक मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोंनों टीमों ग्रुप स्टेज और सुपर-8 मुकाबले के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबले में से 3 मुकाबले में जीत मिली थी और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा था। वहीं, सुपर-8 में टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में जीत का चौका और सुपर-8 मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाई थी।
IND vs SA हेड टू हेड (Ind vs SA head to head in t20 world cup)टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में कुल 26 मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत को 14 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 11 मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मुकाबले का परिणाम नो रिजल्ट रहा है। वहीं, न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो टीम इंडिया को 3 और दक्षिण अफ्रीका को दो मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों के परिणाम पर नजर डालें तो इस मामले में दक्षिण अफ्रीका आगे हैं। टीम को 3 मुकाबले में, जबकि टीम इंडिया को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। एक मुकाबले का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सका। दोनों टीमें 14 दिसंबर 2023 के बाद आमने-सामने होंगी।
IND vs SA टी-20 वर्ल्ड कप 2024 Final मैच डिटेल
मैच | IND vs SA (मैच नंबर 55) |
Ind vs SA Final Match Venue(स्थान) | केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस (kensington oval barbados) |
IND vs SA Match DATE(तारीख) | 29 जून, 2024 |
IND vs SA Match Time(समय) | शाम 8:00 PM IST |
IND vs SA Match Live Streaming(लाइव स्ट्रीमिंग) | स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप |
IND vs SA Final Match Today: टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादागुगल के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 64% है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत सिर्फ 36% है। IND Vs SA Final Match Astrology Prediction
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
शिवम दुबे
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
रवींद्र जड़ेजा
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11एडेन मार्कराम (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
रीजा हेंड्रिक्स
डेविड मिलर
ट्रिस्टन स्टब्स
हेनरिक क्लासेन
मार्को जानसन
केशव महाराज
कागिसो रबाडा
एनरिक नॉर्टजे
तबरेज शम्सी।
IND vs SA T20 Match, टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल (IND vs SA Final) मैच केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार शाम के 8 बजे से शुरू होगा।
दिनांक: 29 जून 2024
समय: 8: 00 PM
मैदान: केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, बारबाडोस
IND vs SA फाइनल 29 जून वेदर रिपोर्ट(kensington oval barbados weather 29 june)Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस में 29 जून को 46 प्रतिशत बारिश के चांसेस बताए जा रहे हैं(kensington oval barbados weather 29 june), वहीं 99 प्रतिशत चांसेस इस बात के हैं कि मैदान पर बाद छाए रहेंगे। मैदान के ऊपर बादल मंडराने का मतलब है कि मैच बारिश के चलते बार-बार रुक सकता है। वहीं सुबह 6 से 8 तूफान का भी अलर्ट है।
टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम-11 भविष्यवाणी (Ind vs SA Today Dream11 Team)
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका कप्तान और उप कप्तान
कप्तान: हार्दिक पंड्या।
उप-कप्तान: जसप्रीत बुमराह।
IND vs SA Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम-1
कप्तान | रोहित शर्मा |
उप-कप्तान | क्विंटन डी कॉक |
कीपर | ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक |
बल्लेबाज | रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम |
ऑलराउंडर | अक्षर पटेल, मार्को जेनसन, हार्दिक पांड्या |
गेंदबाज | जसप्रीत बुमरा, कागिसो रबाडा |
IND vs SA Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम-2
कप्तान | रोहित शर्मा |
उप-कप्तान | हेनरिक क्लासेन |
कीपर | ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक |
बल्लेबाज | रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम |
ऑलराउंडर | अक्षर पटेल, मार्को जेनसन, हार्दिक पांड्या |
गेंदबाज | जसप्रीत बुमरा, कागिसो रबाडा |
IND vs SA Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम-3
कप्तान | जसप्रीत बुमरा |
उप-कप्तान | कागिसो रबाडा |
कीपर | ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक |
बल्लेबाज | रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली |
ऑलराउंडर | अक्षर पटेल, मार्को जेनसन, हार्दिक पांड्या |
गेंदबाज | जसप्रीत बुमरा, कागिसो रबाडा |
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( IND vs SA Dream11 Prediction )
कीपर: क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Kock ).
बल्लेबाज: विराट कोहली ( Virat Kohli ), रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ).
ऑलराउंडर: एडेन मार्करम ( Aiden Markram ), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ), मार्को यान्सन ( Marco jansen ).
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ), कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ), कैगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada ).
कप्तान: choice 1: क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Kock ) | उपकप्तान: एडेन मार्करम ( Aiden Markram ).
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच की ड्रीम टीम(IND vs SA Best Dream11 Today Match)- विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन
- बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा
- ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, एडेन मार्कराम, मार्को जेनसन
- गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, केशव महाराज
- कप्तान: रोहित शर्मा
- उपकप्तान: मार्को जेनसन
IND vs SA Winning Percentage
IND vs SA मैच में भारतीय टीम के लिए जीतने की संभावना 64 प्रतिशत है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की संभावना 36 प्रतिशत है।
बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड्ससाउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है।
Records in kensington oval barbados:
मैच- 32
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 19 (59.38%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 11 (34.38%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 19 (59.38%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 11 (34.38%)
हाइएस्ट स्कोर- 224/5
लोएस्ट स्कोर- 80
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 172/6
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 153
IND vs SA Pitch Report in Hindi: बारबाडोस में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्टआईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 फाइनल का ग्रैंड फिनाले शनिवार 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा। भारत ने शुक्रवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया। वहीं पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है।
IND vs SA Final पिच रिपोर्टबारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है।
IND vs SA Key Players Battles Watch Out
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 फाइनल की ड्रीम 11 फैंटेसी टीम का कप्तान इन-फॉर्म रोहित शर्मा(IND) जबकि हार्दिक पांड्या (IND) को उप-कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. इस टीम के साथ अपनी फैंटसी टीम को ड्रीम टीम बना सकते है.
टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Squads)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड (South Africa Squads)
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
(*Disclaimer: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका की यह प्लेइंग-11 अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited