India vs South Africa 2nd Test: द.अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, धुरंधर गेंदबाज चोट के चलते बाहर
Gerald Coetzee out of IND vs SA 2nd Test: द.अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो हए हैं। उन्हें चोट लग गई है।
गेराल्ड कोएटजी (फोटो- AP)
Gerald Coetzee out of IND vs SA 2nd Test: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले द.अफ्रीका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी इस मैच से बाहर हो गए हैं। कोएटजी का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा था हालांकि उन्होंने अपनी बाउंसर से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उनके बाहर होने के बाद अब टीम में लुंगी नगीदी की एंट्री हो सकती है। नगीदी पहले मैच में पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है और वे रबाडा के साथ कमाल मचा सकते हैं।
द.अफ्रीका के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी को जांघों के बीच में दिग्गज हो गई थी जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोएटजी द.अफ्रीका की ओर से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले कप्तान टेम्बा बावुमा भी इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बावुमा की जगह दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर कप्तानी करने वाले हैं।
पहले टेस्ट में फेल रहे थे कोएटजी
बता दें कि द.अफ्रीका के युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी पहले टेस्ट मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। कोएटजी को भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर धोया था। पहली पारी में वे केवल एक विकेट ले पाए। वहीं दूसरी पारी में तो उन्होंने केवल 5 ओवर में ही 28 रन पिटा दिए थे। उन्हें विराट कोहली ने एक शानदार छक्का जड़ा था जिसकी हर तरफ तारीफ हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited