T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप विजेता पर होगी पैसों की बारिश, रनर अप भी मालामाल

T20 World Cup 2024 Prize Money: भारत और द.अफ्रीका जब टकराएंगी तो खिलाड़ियों की नजरें चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्राइज मनी पर भी होने वाली है। इस मेगा इवेंट के विजेता को मिलने वाला इनाम टी20 विश्व कप के किसी भी संस्करण में अब तक का सबसे अधिक है। विजेता और रनर-अप के अलावा भाग लेने वाली हर टीम को हिस्सा मिलेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

T20 World Cup 2024 Prize Money: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के प्रतिष्ठित केंसिंग्टन ओवल में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में मैदान पर उतरेंगी, तब इतिहास रचा जाएगा, क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी ट्रॉफी के लंबे सूखे को समाप्त करना चाहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी इसके बाद से वे लगातार हारती जा रही है। वहीं द.अफ्रीका के पास अभी तक कोई खिताब नहीं है। वे पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल खेलने वाली है।

भारत और द.अफ्रीका की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और खिताबी मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद है। ये टीमें जब आज शाम को टकराएंगी तो खिलाड़ियों की नजरें चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्राइज मनी पर भी होने वाली है। इस मेगा इवेंट के विजेता को मिलने वाला इनाम टी20 विश्व कप के किसी भी संस्करण में अब तक का सबसे अधिक है। विजेता और रनर-अप के अलावा भाग लेने वाली हर टीम को हिस्सा मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किसी कितनी रकम मिलने वाली है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के विजेता को कितनी धनराशि मिलेगी?

मैच के विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर या 20.42 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।

End Of Feed