IND vs SA: भारत लौटकर NCA जाएंगे चोटिल रुतुराज गायकवाड़, दूसरे टेस्ट में उनकी जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन

IND vs SA Test Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर स्वदेश लौटेंगे और एनसीए जाएंगे। वहीं उनकी जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को चयन समिति ने टीम में शामिल किया है लेकिन अभिमन्यु सिर्फ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का साथ दे पाएंगे।

Abhimanyu Easwaran to Replace Ruturaj Gaikwad in IND vs SA Test

रुतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • चोटिल रुतुराज गायकवाड़ स्वदेश लौटकर NCA जाएंगे
  • रुतुराज की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन, लेकिन सिर्फ दूसरे टेस्ट में

IND vs SA: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपनी उंगली में फ्रैक्चर के कारण बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जबकि हर्षित राणा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच से पहले भारत ए की टीम से बाहर हो गये।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बताया कि सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ की दायें हाथ की अनामिका उंगली में फ्रैक्चर है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई से जारी बयान में बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गक्बेरहा में दूसरे वनडे मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय गायकवाड़ की दाहिनी अनामिका उंगली में चोट लग गई। उनका स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद, बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें शेष दौरे से बाहर कर दिया है।’’

गायकवाड़ की जगह लेंगे अभिमन्यु इश्वरन

उन्होंने बताया, ‘‘गायकवाड़ अपनी चोट से उबरने के लिए एनसीए जायेंगे। पुरुष चयन समिति ने उनकी जगह टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया है। हालांकि ईश्वरन सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि वह वर्तमान में भारत ए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत ए को भी 26 दिसंबर से इस दौरे पर दूसरा टेस्ट मैच खेलना है।

गायकवाड़ ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो एकदिवसीय मैचों में भाग लिया था। भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से जीता। दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी। वह टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के सदस्य भी थे। इस बयान में राणा के बारे में कहा गया है कि वह मांसपेशियों में खिंचाव के 26 दिसंबर से बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच से बाहर हो गये है।

कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन?

अभिमन्यु ईश्वरन उत्तराखंड में जन्मे 28 वर्षीय बल्लेबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलते हैं। उनके पास 79 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों का अनुभव है, जिसमें वो 5746 रन बना चुके हैं। अभी तक उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू होना बाकी है।

कुलदीप यादव को रिलीज किया गया

मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को भारत ए टीम में शामिल किया गया है, जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया-ए की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, मानव सुथार, रिंकू सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited