IND vs SA: भारत लौटकर NCA जाएंगे चोटिल रुतुराज गायकवाड़, दूसरे टेस्ट में उनकी जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन

IND vs SA Test Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर स्वदेश लौटेंगे और एनसीए जाएंगे। वहीं उनकी जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को चयन समिति ने टीम में शामिल किया है लेकिन अभिमन्यु सिर्फ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का साथ दे पाएंगे।

रुतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • चोटिल रुतुराज गायकवाड़ स्वदेश लौटकर NCA जाएंगे
  • रुतुराज की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन, लेकिन सिर्फ दूसरे टेस्ट में

IND vs SA: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपनी उंगली में फ्रैक्चर के कारण बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जबकि हर्षित राणा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच से पहले भारत ए की टीम से बाहर हो गये।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बताया कि सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ की दायें हाथ की अनामिका उंगली में फ्रैक्चर है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई से जारी बयान में बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गक्बेरहा में दूसरे वनडे मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय गायकवाड़ की दाहिनी अनामिका उंगली में चोट लग गई। उनका स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद, बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें शेष दौरे से बाहर कर दिया है।’’

संबंधित खबरें

गायकवाड़ की जगह लेंगे अभिमन्यु इश्वरन

संबंधित खबरें
End Of Feed