IND vs SA: शमी के रिप्लेसमेंट को लेकर भी खौंफ में द.अफ्रीका के कप्तान, मैच से पहले कह दी बड़ी बात

Temba Bavuma on Team India: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भले ही स्विंग किंग मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हों लेकिन फिर भी उनकी चर्चाएं हर तरफ हो रही है।

IND vs SA 1st Test, Temba Bavuma, Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (ICC Twitter)

Temba Bavuma on Team India: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की तारीफ की है और कहा है कि मेहमान टीम को मोहम्मद शमी की कमी तो खलेगी, लेकिन उनका रिप्लेसमेंट भी उन्हें परेशान कर सकता है। बावुमा के मुताबिक भारतीय टीम का टेलैंट पूल काफी अच्छा है और इसमें कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं।

अनुभवी तेज गेंदबाज शमी एड़ी की चोट के कारण 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

शमी की जगह जो भी आएगा दबाव डालेगा- बावुमा

टेम्बा बावुमा ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पीटीआई से कहा कि- 'क्रिकेटर के रूप में आप सर्वश्रेष्ठ का सामना करना चाहते हैं और मोहम्मद शमी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और हममें से अधिकांश लोग उनका मुकाबला करने के लिए उत्सुक होंगे। लेकिन भारत तो भारत है, और उनके पास जो गहराई है, आपको भरोसा करना होगा कि जो भी आएगा वह आप पर भी दबाव डालेगा।'

बावुमा ने कहा कि जहां प्रोटियाज को घरेलू मैदान पर बढ़त मिलेगी, वहीं शमी की अनुपस्थिति में भारत मजबूत रहेगा, उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सफलता इसका प्रमाण है। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने इस दौरे पर टी20 सीरीज में बराबरी की है वहीं वनडे श्रृंखला को 2-1 से जीता है। ऐसे में भारतीय टीम टेस्ट के अंतिम पड़ाव को भी पार करना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited