IND vs SA Final Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
T20 World Cup 2024 Final Match Today, IND vs SA Pitch Report In Hindi: आज (29 June 2024) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों दिग्गज टीमों के बीच ये मैच ब्रिजटाउन (बारबडोस) के केनसिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। बीस टीमों के बीच एक महीने तक चला टूर्नामेंट अब आज रोमांचक अंत की ओर है। यहां हम जानेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं ब्रिजटाउन मैदान के आंकड़े और कैसा रहा है इन दोनों टीमों का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड।
भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आज खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी टक्कर
- ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान पर है खिताबी मुकाबला
T20 World Cup 2024 Final Today Match, IND vs ENG Pitch Report In Hindi: क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों के बीच एक महीने की मशक्कत के बाद आखिरकार दो टीमें फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खिताबी मैच खेला जाएगा। एक बार की टी20 विश्व चैंपियन भारत का मुकाबला एक ऐसी टीम (दक्षिण अफ्रीका) से होने जा रहा है जिसने आज तक किसी भी प्रारूप के वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेला है। सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल तक पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे चोकर्स के टैग को तो तकरीबन हटा ही लिया है। अब बारी है ट्रॉफी अपने हाथों में लेने की, जिसके लिए उन्हें आज मजबूत टीम इंडिया से भिड़ना होगा। दोनों ही टीमों में तमाम धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं जो आईपीएल में भी एक दूसरे के सामने आते रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में एक भी मैच नहीं गवाया है। भारत लगातार 7 मैच जीतने के बाद मैदान पर उतरने जा रहा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका लगातार 8 मैचों में जीत हासिल करने के बाद फाइनल की चुनौती के लिए उतरने वाला है। अगर इन दोनों टीमों के टी20 क्रिकेट प्रारूप में इतिहास को देखें तो आंकड़े (IND vs SA Head To Head) बेहद दिलचस्प हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तक 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। इनमें 14 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 11 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा था। अगर बात करें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हुए मैचों की तो अब तक ये दोनों टीमें 6 टी20 विश्व कप मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 4 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए। वहीं 2 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। अब आज फाइनल में ये सातवां मौका होगा जब ये दोनों टोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी।
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SA Pitch Report)
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में इंडिया और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला फाइनल मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिन फैंस को अब तक टी20 विश्व कप में रनों का सूखा नजर आ रहा था, उन्हें आज एक रोमांचक और रनों से भरा फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि यहां की पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती आई है। इस टूर्नामेंट में यही वो मैदान है जहां की पिच ने बल्लेबाजों के चेहरों पर सबसे ज्यादा मुस्कान बिखेरी है। दिलचस्प बात ये है कि यहां पर गेंदबाजों को भी भरपूर टक्कर देने का मौका मिलेगा। जितना कारगर इस पिच पर स्पिनर रहे हैं, उतने ही असरदार तेज गेंदबाज रहे हैं। ब्रिजटाउन (बारबडोस) की पिच बड़े मुकाबले के लिए एक आदर्श पिच मानी गई है और यही वजह है कि फाइनल का आयोजन यहां होने जा रहा है।
टी20 विश्व कप 2024 में ब्रिजटाउन में हुए मैचों के स्कोरकार्ड (Scorecards Of Matches At Bridgetown)
तारीख | मैच | स्कोरकार्ड | नतीजा |
3 जून 2024 | ओमान बनाम नामीबिया | ओमान- 109/10, नामीबिया- 20 ओवर में 109/6 | नामीबिया सुपर ओवर जीता |
6 जून 2024 | ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान | ऑस्ट्रेलिया- 164/5, ओमान- 20 ओवर में 125/9 | ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता |
7 जून 2024 | नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड | नामीबिया- 155/9, स्कॉटलैंड- 18.3 ओवर में 157/5 | स्कॉटलैंड 5 विकेट से जीता |
8 जून 2024 | ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया- 201/7, इंग्लैंड- 20 ओवर में 165/6 | ऑस्ट्रेलिया 36 रन से जीता |
20 जून,2024 | भारत बनाम अफगानिस्तान | भारत- 181/8, अफगान- 20 ओवर में 134 ऑलआउट | भारत 47 रन से जीता |
22 जून,2024 | यूएसए बनाम वेस्टइंडीज | यूएसए- 128 ऑलआउट, वेस्टइंडीज- 10.5 ओवर में 130/1 | वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता |
23 जून,2024 | यूएसए बनाम इंग्लैंड | यूएसए- 115 ऑलआउट, इंग्लैंड- 9.4 ओवर में 117/0 | इंग्लैंड 10 विकेट से जीता |
आज फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players to watch out In T20 World Cup Final)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। टीम इंडिया की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्ले के साथ जबरदस्त लय में हैं, वहीं फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) से टूर्नामेंट में उनकी पहली बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे। इसके अलावा गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी। अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम को देखें तो उनके पास भी तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen), कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram), स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) के अलावा तेज गेंदबाज मारको येनसेन (Marco Jansen) और एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) भारतीय टीम को सबसे बड़ी चुनौती दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited