IND vs SA: शतक जड़ने के बाद सैमसन ने कह दी बड़ी बात, बोले- शुक्र है कि शतक बना सका

IND vs SA, Sanju Samson Mentally Challenging: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली थी। यह उनका वनडे करियर का पहला शतक था। उनके शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में पांच साल बाद सीरीज पर कब्जा जमाया। शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने बड़ी बात कह दी।

संजू सैमसन।

IND vs SA, Sanju Samson Mentally Challenging: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि पिछले तीन चार महीने उनके लिये मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण थे लेकिन उन्होंने खुद पर काफी मेहनत की और पहला वनडे शतक बनाकर वापसी कर सके। भारत में इस साल हुए वनडे विश्व कप के लिये सैमसन टीम में जगह नहीं बना सके थे क्योंकि चयनकर्ताओं ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
संजू ने तीसरे वनडे में 78 रन से मिली जीत के बाद कहा,‘पिछले तीन चार महीने मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण थे। उन सबसे गुजरकर यहां आकर शतक जमाना काफी बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं।’ सैमसन को एशियाई खेलों के लिये भी टीम में नहीं चुना गया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed