IND vs SA: टी20 में खामोश रहा है गिल का बल्ला, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

Shubman Gill T20 Record: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल का टी20 में लगातार खराब फॉर्म जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वे तीसरे टी20 में केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Shubman Gill

शुभमन गिल

Shubman Gill T20 Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें केशव महाराज ने एल्बी डब्लयू आउट किया है। गिल पहले मैच में भी शून्य पर आउट हो गए थे। ऐसे में उनका टी20 में लगातार खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

शुभमन गिल भारतीय टीम के महत्वपूर्ण अंग हैं और हर फॉर्मेंट में टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। युवा बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और वे आईपीएल में भी कई बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाते हैं। हालांकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका रिकॉर्ड अब तक कुछ खास नहीं रहा है।

गिल का खराब एवरेज

शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए केवल 13 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें वे केवल 312 रन बना पाए हैं। उनका एवरेज केवल 28 का है जो कि काफी खराब है। गिल टी20 में अभी तक केवल एक शतक और एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। पिछली 10 पारियों का रिकॉर्ड देखें तो इसमें गिल केवल 3 बार 20 का आंकड़ा पार कर पाए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले युवा बल्लेबाज अपने फॉर्म को सुधारने की फिराक में होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited