IND vs SA T20 Series 2023 Schedule: शुरू होने वाली है भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, यहां जानिए कार्यक्रम

IND vs SA T20 Series 2023 Full Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरा के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आइए जानते हैं इस टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम।

IND vs SA T20 Series Schedule

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2023 का कार्यक्रम (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
  • भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023
  • दोनों देशों के बीच होगी तीन टी20 मैचों की सीरीज

IND (India) vs SA (South Africa) T20 Series Full Schedule, Date, Time, Venue, Squads: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टी20 टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी जहां उसे क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 को नजर में रखते हुए अब हर अगली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अहम हो जाती है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करना एक बड़ी चुनौती होगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में विश्व कप 2023 में वनडे प्रारूप में मुकाबला खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने जोरदार जीत दर्ज की थी। अब जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर खेलने जाएगी तो मेजबान टीम उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों के इतिहास व आंकड़ों की बात करें तो अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 13 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 10 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।

दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो वहां अब तक 5 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इन पांच मैचों में 3 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं जबकि 2 मैच मेजबान साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 30 अक्टूबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दी थी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2023 का पूरा कार्यक्रम

मैच संख्या मुकाबले तारीख जगह भारतीय समय के मुताबिक
1. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच 10 दिसंबर (रविवार) डरबन शाम 7.30 बजे से
2. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर (मंगलवार) केबरहा रात 8.30 बजे से
3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर (गुरुवार) जोहानिसबर्ग रात 8.30 बजे से
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। उसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन शुरू होगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 3 जनवरी 2024 को शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited