IND vs SA: भारत को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो इस खिलाड़ी का चलना जरूरी, जैक कैलिस ने बताया नाम

Virat Kohli to play major role in IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Indian test team

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिए अहम साबित होगी ।भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे ।

कैलिस ने स्टार स्पोटर्स से कहा - 'मुझे यकीन है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा । वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिये उसकी भूमिका अहम होगी । अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाये । वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं । वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे ।

कोहली द.अफ्रीका में कामयाब रहे हैं

कैलिस ने कहा- 'वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है । दक्षिण अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है । वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है ।कोहली ने विदेश में लगाये गए 29 टेस्ट में से दो दक्षिण अफ्रीका में बनाये हैं ।कैलिस ने कहा'यह भारतीय टीम अच्छी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है ।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited