IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के इस नए क्रिकेटर ने भारत के लिए कहे खास शब्द

IND vs SA Test Series: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट खेल रही है जहां उसने मेजबान टीम को पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम के एक युवा धुरंधर बल्लेबाज टोनी डिजोर्जी जो इस पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कुछ खास शब्द कहे।

टोनी डिजोर्जी (AP)

मुख्य बातें

IND vs SA: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरूआती कदम रख रहे दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज टोनी डिजोर्जी (Tony de Zorzi) ने कहा कि भारत के खिलाफ खेलना उनके लिये खाय अनुभव है क्योंकि जिन खिलाड़ियों को वह टीवी पर देखा करते थे, अब उनके खिलाफ खेल रहे हैं । अब तक सिर्फ तीन टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके डिजोर्जी ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ यह मेरे लिये खास अनुभव रहा है । कैरियर की शुरूआत में भारत के खिलाफ अच्छा अच्छा खेलना और उन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना जिन्हें अब तक टीवी पर ही देखा है । यह शानदार अनुभव है ।’’

उन्हें देखकर जमैका के मशहूर रेगे गायक बॉब मार्ले की याद आती है जिनके घुंघराले बाल चेहरे पर लहराते थे ।वहीं भुजाओं पर बने टैटू एमएमए फाइटर होने का आभास देते हैं लेकिन उनकी शख्सियत का सबसे दिलकश पहलू उनका मजाकिया स्वभाव है । डिजोर्जी ने अपनी एक इंस्टाग्राम रील पर अभ्यास सत्र की वीडियो डालते हुए कहा ,‘‘ अभ्यास के दौरान जिस तरह से मैं थ्रोडाउन पर पंच लगाता हूं, मुझे तो मुक्केबाज होना चाहिये था ।’’

इतालवी मां और नाइजीरियाई पिता से जन्में डिजोर्जी ने भारत के खिलाफ वनडे में पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और अगले मैच में 81 रन बनाये । उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट बहुत कठिन है और आप कड़ा अभ्यास करते रहते हैं । इसमें गलतियां भी होती हैं । मैं हंसी मजाक के बीच माहौल को हल्का बनाये रखने में विश्वास करता हूं । अभ्यास के दौरान गलतियों में सुधार भी करता रहता हूं ।’’

End Of Feed