Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Rohit Sharma vs Aiden Markram: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया और एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टीम उतरी।



रोहित शर्मा और एडेन मार्करम। (फोटो- T20 World Cup Twitter)
who won the toss today, IND vs SA, India vs South Africa Toss Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (29 जून 2024) को सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहली बार आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में तीसरी बार पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार जगह बनाने में सफल रही है। वहीं, दोनों टीमें ही विजयी रथ पर सवार है और आज कोई एक टीम रथ से नीचे उतर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप स्टेज के दौरान 4, सुपर-8 में 3 और सेमीफाइनल मुकाबले में लगातार जीत हासिल कर इस मुकाबले में पहुंची है। वहीं, टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में 3, सुपर-8 मुकाबले में 3 और सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में पहुंची है। हालांकि, टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला बारिश के नहीं खेला जा सका था।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका टॉस टाइम (IND vs SA Match Toss Time)
- 7:30 PM
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका स्टेडियम (IND vs SA Match Venue)- केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, बारबाडोस
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 (India Playing-11)रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 (South Africa Playing-11)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Squads)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड (South Africa Squads)
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
CSK के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात, हार के बाद आई ये प्रतिक्रिया
PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने 73 रन से जीता पहले वनडे, काम नहीं आई बाबर और सलमान की जुझारू पारी
Purple Cap Leaderboard: शार्दुल को पीछे छोड़ पर्पल कैप होल्डर बने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज
IPL Schedule Update: IPL शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा कोलकाता और लखनऊ का मैच
GT vs MI Dream11 Prediction: अपने घर पर मुंबई के सामने उतरेगी गुजरात टाइटंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
कल का मौसम 30 March 2025 : बादलों ने डाला डेरा, बारिश के साथ आंधी-तूफान का खतरा; ओलावृष्टि-बर्फबारी का अलर्ट
Chaitra Navratri Vrat Niyam 2025: क्या पीरियड्स में नवरात्रि व्रत रख सकते हैं? व्रत में बाल धो सकते हैं..जान लें चैत्र नवरात्रि व्रत के नियम
'सुरक्षाबलों की बहादुरी को नमन', CM विष्णुदेव साय बोले- छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा आगे
संसद में चर्चा को रोकने के लिए अपनाए जा रहे हैं हथकंडे, प्रियंका वाड्रा का मोदी सरकार पर निशाना
Sarkari Naukri 2025: इन विभागों में सरकारी नौकरियों की बहार, 10वीं 12वीं पास के लिए भी सुनहरा मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited