होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Rohit Sharma vs Aiden Markram: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया और एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टीम उतरी।

IND vs SA Toss, IND vs SA T20 World Cup Match, IND vs SA T20 World Cup Match toss today, IND vs SA T20 World Cup Match toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, T20 World Cup, India vs South Africa, India vs South Africa Live Match, Rohit Sharma, Aiden Markram, Quinton de Kock, Virat Kohli, Hardik Pandya, Kagiso Rabada,IND vs SA Toss, IND vs SA T20 World Cup Match, IND vs SA T20 World Cup Match toss today, IND vs SA T20 World Cup Match toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, T20 World Cup, India vs South Africa, India vs South Africa Live Match, Rohit Sharma, Aiden Markram, Quinton de Kock, Virat Kohli, Hardik Pandya, Kagiso Rabada,IND vs SA Toss, IND vs SA T20 World Cup Match, IND vs SA T20 World Cup Match toss today, IND vs SA T20 World Cup Match toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, T20 World Cup, India vs South Africa, India vs South Africa Live Match, Rohit Sharma, Aiden Markram, Quinton de Kock, Virat Kohli, Hardik Pandya, Kagiso Rabada,

रोहित शर्मा और एडेन मार्करम। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

who won the toss today, IND vs SA, India vs South Africa Toss Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (29 जून 2024) को सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहली बार आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में तीसरी बार पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार जगह बनाने में सफल रही है। वहीं, दोनों टीमें ही विजयी रथ पर सवार है और आज कोई एक टीम रथ से नीचे उतर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप स्टेज के दौरान 4, सुपर-8 में 3 और सेमीफाइनल मुकाबले में लगातार जीत हासिल कर इस मुकाबले में पहुंची है। वहीं, टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में 3, सुपर-8 मुकाबले में 3 और सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में पहुंची है। हालांकि, टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला बारिश के नहीं खेला जा सका था।

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका टॉस टाइम (IND vs SA Match Toss Time)

- 7:30 PM

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका स्टेडियम (IND vs SA Match Venue)- केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, बारबाडोस

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 (India Playing-11)रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 (South Africa Playing-11)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

End Of Feed