IND vs SA Women Test: विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय लड़कियों ने दक्षिण अफ्रीका को धोया, स्मृति-शेफाली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

India Women vs South Africa Women Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय लड़कियों ने दक्षिण अफ्रीका को धो डाला है। चेन्नई में आज से शुरू हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। स्मृति और शेफाली ने शतक जड़े और महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट मैच
  • ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने जड़े शतक
  • मंधाना-शेफाली ने बनाया सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND-W vs SA-W Test Match: शनिवार को वेस्टइंडीज के बारबडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले आज चेन्नई में शुरू हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम पर जमकर हल्ला बोला है। भारतीय महिला टेस्ट टीम की दोनों ओपनर्स स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग पार्टनरिशप का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम में शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने जोरदार शुरुआत की। शेफाली वर्मा ने 113 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा, जबकि हाल में वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों में सेंचुरी बना दी।

स्मृति मंधाना 161 गेंदों में 149 रन रनों की पारी खेलकर आउट हो गईं। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 27 चौके जड़े और 1 छक्का लगाया। वहीं शेफाली वर्मा ने उसके बाद भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और 158 गेंदों में 150 रनों का स्कोर पार कर दिया। इसके बाद भी शेफाली थमीं नहीं और दोहरा शतक जड़ दिया। शेफाली ने 197 गेंदों में 205 रनों की पारी खेली जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली मिताली राज के बाद दूसरी खिलाड़ी बनी। मिताली ने ये कमाल 2002 में किया था।

End Of Feed