IND vs SA T20 World Cup Final: रोहित, पंत और सूर्या ने 'आड़े' शॉट्स खेलकर करोड़ों का दिल तोड़ा
IND vs SA T20 World Cup Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने बारबडोस की बैटिंग पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत को तीन शुरुआती झटके जल्दी लग गए। इसकी वजह बने कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव द्वारा खेले गए आड़े शॉट्स। देखिए इन खराब शॉट्स के वीडियो।
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव (AP)
- भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया
- रोहित, पंत और सूर्या ने आड़े शॉट्स पर आउट होकर किया निराश
IND vs SA T20 World Cup Final: बारबडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसको 34 रन पर 3 करारे झटके लग गए। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खराब शॉट्स खेलकर सस्ते में आउट हो गए।
सबसे पहले मैच के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर केशव महाराज ने रोहित शर्मा को फंसाया और एक बेहद खराब स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा ने हेनरिच क्लासेन को कैच थमा दिया।
इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। वो एक गेंद ही खेल पाए और दूसरी ही गेंद पर केशव महाराज ने उनको भी फ्लाइटेड गेंद फेंकी जिस पर ऋषभ पंत ने भी स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का निचला हिस्सा लेते हुए उन्हीं के पीछे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच दे दिया। पंत 0 पर आउट हुए।
पंत के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए, उम्मीद थी कि पिच पर डटे हुए विराट कोहली का वो साथ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूर्यकुमार ने कगिसो रबाडा की तीन गेंदों में 3 रन ही बनाए थे कि चौथी गेंद पर उन्होंने भी आड़ा शॉट खेला जिस पर वो क्लासेन के हाथों कैच आउट हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs ENG: क्या टी20 में फिक्स हो गई है संजू सैमसन की जगह, कप्तान सूर्या ने दिया जवाब
Australian Open 2025: अल्काराज को हराकर 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह न मिलने पर पहली बार सामने आई सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया
Champions Trophy 2025: अश्विन ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: भारत बनाम इंग्लैंड का कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited