IND vs SA T20 World Cup Final: रोहित, पंत और सूर्या ने 'आड़े' शॉट्स खेलकर करोड़ों का दिल तोड़ा

IND vs SA T20 World Cup Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने बारबडोस की बैटिंग पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत को तीन शुरुआती झटके जल्दी लग गए। इसकी वजह बने कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव द्वारा खेले गए आड़े शॉट्स। देखिए इन खराब शॉट्स के वीडियो।

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया
  • रोहित, पंत और सूर्या ने आड़े शॉट्स पर आउट होकर किया निराश

IND vs SA T20 World Cup Final: बारबडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसको 34 रन पर 3 करारे झटके लग गए। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खराब शॉट्स खेलकर सस्ते में आउट हो गए।

सबसे पहले मैच के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर केशव महाराज ने रोहित शर्मा को फंसाया और एक बेहद खराब स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा ने हेनरिच क्लासेन को कैच थमा दिया।

इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। वो एक गेंद ही खेल पाए और दूसरी ही गेंद पर केशव महाराज ने उनको भी फ्लाइटेड गेंद फेंकी जिस पर ऋषभ पंत ने भी स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का निचला हिस्सा लेते हुए उन्हीं के पीछे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच दे दिया। पंत 0 पर आउट हुए।

End Of Feed