IND vs SL 1st ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SL 1st ODI Pitch Report In Hindi Colombo Today Match: आज (2 Aug 2024) भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला वनडे मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। यहां आपको बताएंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और क्या रहा है इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज
  • कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • गेंदबाजों के लिए मददगार होती है यहां की पिच

IND (India) Vs SL (Sri Lanka) 1st ODI Pitch Report Today Match In Hindi: टीम इंडिया अपने श्रीलंका दौरे पर नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के युग में प्रवेश कर चुकी है। सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत पल्लेकल में खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करके की है। ऐसे में आज (2 अगस्त, 2024) को भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के बाद टीम से दूर रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से दिखाई देंगे। भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि श्रीलंका के कप्तान होंगे चरिथ असलंका (Charith Asalanka)। टी20 के बाद असलंका को अचानक भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का कप्तान बनाए जाने का ऐलान कर दिया।

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज के आज शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमने-सामने खेलते हुए आंकड़े कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज तक 168 वनडे अंतराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 99 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 57 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। वहीं 11 मैच बेनतीजा रहे हैं। अगर श्रीलंकाई जमीन पर हुए मुकाबलों की बात करें तो भारत-श्रीलंका के बीच श्रीलंका में खेले गए मुकाबले में से घर में 28 में श्रीलंका विजयी रही है।

भारत-श्रीलंका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 1st ODI Pitch Report)

टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला पहला वनडे मैच राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत रहा है खासकर स्पिनर्स के लिए। अगर हाल में सपन्न हुए लंका प्रीमियर लीग के आधार पर आकलन करें तो यहां पर बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियों में कुछ सुधार हुआ है। बावजूद इसके यहां पर स्पिनर्स को पिच से खासी मदद मिलती है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं जो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं लेकिन शुकवार को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में अगर मैच शुरू भी होता है तो ओवर पूरे नहीं होंगे। बारिश में स्पिनर्स के लिए गीले मैदान पर गेंद को ग्रिप करना आसान नहीं होगा। बारिश की वजह से आउटफील्ड भी स्लो हो जाएगी ऐसे में रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

End Of Feed