IND vs SL 1st ODI Preview: भारत-श्रीलंका पहले वनडे की सारी जानकारी पढ़िए, सबसे बड़ी उलझन विकेटकीपर कौन होगा?

IND vs SL 1st ODI Preview: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है। ये कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली वनडे सीरीज भी होगी। टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है विकेटकीपर को चुनना, दो धुरंधर रेस में हैं।

भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का प्रिव्यू (ICC/SLC)

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज 2024
  • शुक्रवार को खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
  • विराट और रोहित की वापसी, असली उलझन विकेटकीपर को लेकर
IND vs SL 1st ODI Preview: नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाले भारतीय टीम प्रबंधन के पास श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में यह फैसला करने का मौका होगा कि केएल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन वनडे क्रिकेट में भारत का लंबे समय तक विकेटकीपर बल्लेबाज होगा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी निगाहें टिकी रहेगी जो टी20 विश्व कप में जीत के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे। आज मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। टॉस 2 बजे होगा।
भारतीय टीम प्रबंधन बाहर चल रही चर्चाओं पर ध्यान दिए बिना उचित टीम संयोजन तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि इस सत्र में चैंपियंस ट्राफी सहित कुछ महत्वपूर्ण वनडे प्रतियोगिताएं होनी हैं। इस संदर्भ में राहुल बनाम ऋषभ का मसला निश्चित तौर पर प्राथमिकता में होगा। पंत के चोट से उबरकर वापसी करने से पहले राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी। उन्होंने विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया था। राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले पिछले टीम प्रबंधन ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया था।
लेकिन अब जबकि पंत की वापसी हो गई है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को प्राथमिकता देते हैं या पिछले टीम प्रबंधन की तरह राहुल पर ही विश्वास बनाए रखते हैं। अगर गंभीर और कप्तान रोहित इन दोनों बल्लेबाजों को अंतिम एकादश में बनाए रखने का फैसला करते हैं तो तब उन्हें इस पर विचार करना होगा कि श्रेयस अय्यर को कैसे टीम में फिट किया जाए जो 50 ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।
End Of Feed