IND vs SL 1st T20 Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SL 1st T20 Pitch Report In Hindi Pallekele Today Match: आज (27 July 2024) भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला टी20 मैच आज पालेकल के पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होगा। यहां आपको बताएंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और क्या रहा है इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

IND vs SL 1st T20 Pitch Report Today Match

भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच
  • मुकाबला पालेकल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा
IND (India) Vs SL (Sri Lanka) 1st T20 Pitch Report Today Match In Hindi: टीम इंडिया अपने श्रीलंका दौरे पर नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के युग में प्रवेश कर रही है। आज भारत-श्रीलंका तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज पालेकल (कैंडी) के पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये दोनों टीमों की पहली टी20 सीरीज है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अब टीम युवा अंदाज में मैदान पर है। भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। जबकि श्रीलंका के कप्तान होंगे चरिथ असलंका (Charith Asalanka)। दोनों टीमें नए टी20 कप्तानों के साथ सीरीज में उतरने जा रही हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के आज शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमने-सामने खेलते हुए आंकड़े कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज तक 29 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 19 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। अगर श्रीलंकाई जमीन पर हुए मुकाबलों की बात करें तो भारत-श्रीलंका के बीच श्रीलंका में अब तक 8 टी20 मैच हुए हैं जिसमें 5 मुकाबलों में भारत विजयी रहा है, वहीं मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपने ही घर में सिर्फ 3 मैचों में भारत को हराने में सफल हुई है।

भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 1st T20 Pitch Report)

टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला पहला टी20 मैच कैंडी के पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड रहा है और यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर जरूर खड़ा कर सकते हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक टी20 स्कोर 263 रन ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 161 रन है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत यहां पाकिस्तानी टीम ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 178 रनों का टारगेट हासिल करके की थी। कुल मिलाकर इस पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा जरूर रहने वाला है लेकिन यहां बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा जो साबित हो सकता है वो हैं स्पिनर्स। दोनों टीमों के पास शानदार स्पिनर्स मौजूद हैं और ये फिरकी गेंदबाज मैच की दशा और दिशा तय कर सकते हैं।

इस मैदान पर खेले गए पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड (Last 5 Matches Results At Pallekele)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
3 सितंबर 2019श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंडश्रीलंका- 161/9, न्यूजीलैंड- 19.4 ओवर में 165/6न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता
6 सितंबर 2016श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंडश्रीलंका- 125/8, न्यूजीलैंड- 16 ओवर में 88 ऑलआउटश्रीलंका 37 रन से जीता
4 मार्च 2020श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज- 196/4, श्रीलंका- 19.1 ओवर में 171 ऑलआउटवेस्टइंडीज 25 रन से जीता
6 मार्च 2020श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीजश्रीलंका- 155/6, वेस्टइंडीज- 17 ओवर में 158/3वेस्टइंडीज 7 विकेट से जीता
11 जून 2022ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाऑस्ट्रेलिया- 176/5, श्रीलंका- 19.5 ओवर में 177/6श्रीलंका 4 विकेट से जीता

भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर खेला गया एकमात्र टी20 मैच

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर आज तक सिर्फ एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है। वो मैच 12 साल पहले 7 अगस्त 2012 को हुआ था। उस टी20 मैच में एम एस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 68 रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम कुल 18 ओवर में 116 रन बनाकर सिमट गई थी और भारत 39 रन से विजयी रहा था। भारत के लिए पूर्व पेसर अशोक डिंडा ने 4 विकेट और इरफान पठान ने 3 विकेट लिए थे। जबकि अश्विन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट झटका था। उस दिन के बाद अब आज जाकर इस मैदान पर भारत और श्रीलंका फिर से टी20 मैच खेलेंगे।

भारत और श्रीलंका की टी20 टीमें (India And Sri Lanka T20 Squads)

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई।
श्रीलंकाई टी20 टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited