IND vs SL: मैच से पहले अस्पताल में भर्ती हुआ श्रीलंका का धाकड़ गेंदबाज, टी20 सीरीज में नहीं लेगा भाग

Binura Fernando injury update: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (27 जुलाई 2024) को खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले श्रीलंका की क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो चोटिल हो गए हैं।

sri lanka cricket team

श्रीलंका क्रिकेट टीम (फोटो- X)

Binura Fernando injury update: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है, स्टार मध्यम गति के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो छाती में संक्रमण के कारण बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मेजबान टीम के लिए यह तीसरा नाम वापसी है, इससे पहले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ब्रोंकाइटिस के कारण बाहर हो गए थे और मध्यम गति के गेंदबाज नुवान तुषारा को उंगली की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।

फर्नांडो ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आठ मैचों में 6.81 की प्रभावशाली इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे। फर्नांडो कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए हमवतन मथीशा पथिराना के साथ मिलकर गेंदबाजी कर रहे थे और दोनों ने पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी अच्छी साझेदारी की थी।

रमेश मेंडिस को मिली जगह

श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि "बिनुरा फर्नांडो को छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।" स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को फर्नांडो की जगह टीम में शामिल किया गया है। वह टीम के साथ यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ी थे और उन्हें मध्यम गति के गेंदबाज असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका के साथ टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs SL Squad)

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, दिलशान मधुशंका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited