IND vs SL 2nd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SL 2nd ODI Pitch Report In Hindi Colombo Today Match: आज (4 Aus 2024) भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। सीरीज का शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला मैच टाई रहा। ऐसे में बाकी बचे दोनों मैचों की अहमियत बढ़ गई है। सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को दोनों मैच जीतने होंगे। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। यहां आपको बताएंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और क्या रहा है इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

India vs Sri Lanka 2nd ODI Pitch Report

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी दोनों की भिड़ंत
  • बारिश की संभावना के बीच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी पिच

IND (India) Vs SL (Sri Lanka) 2nd ODI Pitch Report Today Match In Hindi: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार को टाई मुकाबले के साथ हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई। अंतिम 15 गेंद में टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन बनाने थे लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंद पर शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को एलबीडब्लू करके मुकाबला टाई करा दिया। सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद सीरीज के बाकी बचे दो मैचों की अहमियत भी बढ़ गई है। सीरीज पर जीत के लिए दोनों टीमों को मैच जीतने होंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

ऐसी रही है भारत-श्रीलंका के बीच भिड़ंत

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज के आज शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमने-सामने खेलते हुए आंकड़े कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज तक 169 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 99 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 57 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। वहीं 12 मैच बेनतीजा रहे हैं। अगर श्रीलंकाई जमीन पर हुए मुकाबलों की बात करें तो भारत-श्रीलंका अपने घर पर खेले गए मुकाबले में 28 में श्रीलंका विजयी रही है।

भारत-श्रीलंका पहले दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 2nd ODI Pitch Report)

टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत रहा है खासकर स्पिनर्स के लिए। इसी मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। मैच में गिरे कुल 18 विकेट में से स्पिनर्स के खाते में 13 विकेट गए थे। ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर स्पिनर्स की दादागिरी देखनो को मिल सकती है और मैच को लो स्कोरिंग होने का संभावना है।

साल 2022 के बाद से इस मैदान पर विकेट झटकने के मामले में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के बीच कांटे की टक्कर हुई है। दोनों के खाते में 101 विकेट गए हैं। इस दौरान तेज गेंदबाजों का औसत(27.04) स्पिनर्स की तुलना में (28.82) थोड़ा बेहतर रहा है। स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाज मंहगे भी रहे हैं। स्पिनर्स ने 4.67 की इकोनॉमी के साथ और तेज गेंदबाजों ने 5.28 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है। रविवार को भी बारिश के मैच के दौरान खलल डालने की संभावना है। ऐसे में दूसरे वनडे में पहले मुकाबले की तुलना में परिस्थतियों में ज्यादा फर्क नहीं होगा।

इस मैदान पर खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड (Last 5 Matches Results At Colombo)

तारीखटीमेंस्कोरकार्डनतीजा
02 अगस्त, 2024श्रीलंका बनाम भारतश्रीलंका 230/8, भारत 230/10(47.5 ओवर)मैच टाई
11 जनवरी, 2024श्रीलंका बनाम जिंबाब्वेजिंबाब्वे- 96/10(22.5 ओवर, श्रीलंका- 16.4 ओवर में 97/2श्रीलंका 8 विकेट से जीता
08 जनवरी, 2024श्रीलंका बनाम जिंबाब्वेजिंबाब्वे- 208/10(44.4), श्रीलंका- 49 ओवर में 211/8श्रीलंका 2 विकेट से जीता
06 जनवरी, 2024श्रीलंका बनाम जिंबाब्वेबारिश की वजह से मैच रद्दकोई परिणाम नहीं
17 सितंबर, 2023श्रीलंका बनाम भारतश्रीलंका- 50/10 (15.2 ओवर) भारत 6.1 ओवर 51/0 रनभारत 10 विकेट से जीता

भारत और श्रीलंका की वनडे टीमें (India And Sri Lanka ODI Squads)

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Squad For ODI Series Against India):

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मधुशंका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा,अकीला धनंजय, दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Squad for ODI Series against Sri Lanka):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited