IND vs SL 2nd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SL 2nd ODI Pitch Report In Hindi Colombo Today Match: आज (4 Aus 2024) भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। सीरीज का शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला मैच टाई रहा। ऐसे में बाकी बचे दोनों मैचों की अहमियत बढ़ गई है। सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को दोनों मैच जीतने होंगे। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। यहां आपको बताएंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और क्या रहा है इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी दोनों की भिड़ंत
  • बारिश की संभावना के बीच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी पिच

IND (India) Vs SL (Sri Lanka) 2nd ODI Pitch Report Today Match In Hindi: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार को टाई मुकाबले के साथ हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई। अंतिम 15 गेंद में टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन बनाने थे लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंद पर शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को एलबीडब्लू करके मुकाबला टाई करा दिया। सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद सीरीज के बाकी बचे दो मैचों की अहमियत भी बढ़ गई है। सीरीज पर जीत के लिए दोनों टीमों को मैच जीतने होंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

ऐसी रही है भारत-श्रीलंका के बीच भिड़ंत

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज के आज शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमने-सामने खेलते हुए आंकड़े कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज तक 169 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 99 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 57 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। वहीं 12 मैच बेनतीजा रहे हैं। अगर श्रीलंकाई जमीन पर हुए मुकाबलों की बात करें तो भारत-श्रीलंका अपने घर पर खेले गए मुकाबले में 28 में श्रीलंका विजयी रही है।

भारत-श्रीलंका पहले दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 2nd ODI Pitch Report)

टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत रहा है खासकर स्पिनर्स के लिए। इसी मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। मैच में गिरे कुल 18 विकेट में से स्पिनर्स के खाते में 13 विकेट गए थे। ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर स्पिनर्स की दादागिरी देखनो को मिल सकती है और मैच को लो स्कोरिंग होने का संभावना है।

End Of Feed